Financial Tips: 5 गलतियां जो फ्यूचर में कराती हैं बड़ा नुकसान, Gen Z को इनसे जरूर लेना चाहिए सबक
कई बार लोग अमीर बनने का सपना तो देखते हैं, लेकिन उसे पूरा नहीं कर पाते. इसके पीछे इंसान की छोटी-छोटी आदतें जिम्मेदार होती हैं. यहां जानिए ऐसी 5 आदतों के बारे में जो आपका फाइनेंशियल फ्यूचर खतरे में डाल सकती हैं.
करोड़पति बनना आज के समय में कोई मुश्किल काम नहीं है. अगर कोई सामान्य व्यक्ति भी बचत और निवेश का ध्यान रखते हुए सही फाइनेंशियल प्लानिंग करे, तो कुछ वर्षों में खुद को करोड़पति बना सकता है. लेकिन कई बार लोग काफी अच्छा कमाने के बावजूद पैसों के लिए परेशान रहते हैं. उनके बैंक अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस तक नहीं होता. इसके पीछे इंसान की छोटी-छोटी आदतें जिम्मेदार होती हैं. अपनी कुछ आदतों के चलते लोग अपना काफी सारा पैसा फिजूल में बर्बाद कर बैठते हैं और बाद में पछताते हैं. खासकर Gen Z जिनमें कुछ कर दिखाने का जोश तो काफी होता है, लेकिन इस जोश में वो होश संभालना भूल जाते हैं. ये गलती आगे चलकर उन्हें भारी पड़ती है. जब इसका अहसास होता है, तब तक काफी देर हो जाती है. यहां जानिए ऐसी 5 आदतों के बारे में जो आपका फाइनेंशियल फ्यूचर खतरे में डाल सकती हैं.
सेविंग्स न करना
पैसा हाथ में आया नहीं, उससे पहले ये प्लान बना हुआ है कि इसे कहां खर्च कर देना है. ये आदत अक्सर Gen Z में देखने को मिलती है. अगर वो नौकरी भी करते हैं तो उनकी सोच होती है कि पैसा बचाने के लिए पूरी जिंदगी पड़ी है, अभी तो मौज कर लेनी चाहिए. ऐसे में वो पैसों की बचत नहीं कर पाते और सारा पैसा शौक में उड़ा देते हैं. ध्यान रखिए पैसों को उड़ाने की ये आदत आसानी से बदल नहीं पाती और आगे चलकर आपको बचत करने में बहुत समस्या होती है. इसलिए अगर अमीर बनना है तो पहली सैलरी के साथ ही बचत करना सीखें. बचत के मामले में 50-30-20 का रूल फॉलो करें और हर हाल में अपनी सैलरी का 20 फीसदी हिस्सा बचाएं.
इन्वेस्टमेंट न करना
तमाम लोग पैसा बचा तो लेते हैं, लेकिन वो अकाउंट में पड़ा रहता है और फिर अचानक से कहीं खर्च हो जाता है और वो फिर से खाली. इसलिए बचत के पैसों से निवेश करने की आदत डालें. निवेश किया गया पैसा भविष्य में आपके लिए बड़ा सपोर्ट करता है. आजकल ऐसे तमाम निवेश के ऑप्शंस मौजूद हैं जो कंपाउंडिंग का फायदा देते हैं और पैसो को तेजी से वेल्थ में क्रिएट कर देते हैं. सही स्ट्रैटेजी के साथ अगर आप कहीं निवेश करेंगे तो करोड़पति बनना भी बड़ी बात नहीं. इसके अलावा आपका इन्वेस्टमेंट छोटा है या बड़ा, इस चक्कर में मत पड़ें. बस निवेश की आदत डालें क्योंकि छोटे-छोटे निवेश से भी मोटा फंड तैयार हो जाता है.
अमीर होने का दिखावा
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
यंग जेनरेशन में अमीर होने का दिखावा करने की आदत बहुत ज्यादा देखने को मिलती है. अमीर होने और दूसरों को अमीर दिखाने में बहुत बड़ा फर्क है. आजकल लोग खुद को अमीर दिखाने के लिए पैसों को महंगी शराब, पार्टी, स्मोकिंग, महंगे रेस्त्रां में जाना, ऑनलाइन गेम्स, डिस्क, ब्रांडेड शॉपिंग आदि में तमाम पैसे खर्च करते हैं, जिन्हें वो आसानी से बचा सकते हैं. अगर इन पैसों को बचाकर वो सही जगह पर निवेश करें तो आने वाले कुछ सालों में वो वास्तव में दौलतमंद बन जाएंगे, किसी को अमीर बनकर दिखाने की जरूरत नहीं होगी.
शौक पूरे करने के लिए कर्ज लेना
आज के समय में बैंक में आपको लोन की सुविधा मिल जाती है, लेकिन इसे अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए लिया जा सकता है, शौक पूरे करने के लिए नहीं. मकान के लिए, एजुकेशन के लिए, बिजनेस बढ़ाने के लिए या फिर किसी इमरजेंसी में अगर आप लोन लेते हैं तो ये आपकी जरूरत है, लेकिन अगर आप शॉपिंग के लिए, घूमने-फिरने के लिए, महंगा स्मार्टफोन वगैरह खरीदने के लिए लोन ले रहे हैं तो ये फिजूल खर्च है. इस खर्च को रोकिए. क्रेडिट कार्ड ने लोगों को तमाम सुविधाएं दी हैं, तो कर्ज की आदत को भी काफी बढ़ा दिया है. इसके चक्कर में कई बार खर्चे जरूरत से ज्यादा हो जाते हैं और आमदनी इन कर्जों को चुकाने में चली जाती है. अगर आपने इस आदत को कंट्रोल नहीं किया तो भविष्य में अमीर बनने का सपना पूरा होना मुश्किल हो जाएगा.
हेल्थ इंश्योरेंस न खरीदना
भारत में आज भी एक बड़ा वर्ग हेल्थ इंश्योरेंस को जरूरी नहीं समझता. अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो इस गलती को सुधार लें और हर हाल में हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदें. सेहत से जुड़ी इमरजेंसी कभी भी किसी के भी सामने आ सकती है. ऐसे में सेविंग्स का काफी पैसा अचानक से खर्च हो जाता है और फिर आप पछताते रहते हैं. अगर आप पहले से हेल्थ इंश्योरेंस खरीदकर रखेंगे तो ये आपके और आपके परिवार को सुरक्षा कवच देगा और मुश्किल समय में आपकी जिंदगी को बचाने में मददगार होगा. साथ ही आपके पैसों को भी बचाएगा. आप जितनी कम उम्र पर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदते हैं, ये उतने बेहतर दामों में मिल जाता है.
08:43 AM IST