Children’s Day 2024: 5 इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस जो बच्चों के फ्यूचर को करेंगे सिक्योर...आज से करें निवेश की शुरुआत
Written By: सुचिता मिश्रा
Thu, Nov 14, 2024 10:10 AM IST
आज देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जयंती है. पंडित नेहरू को बच्चों से बहुत प्यार था. बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहकर बुलाते थे. इसलिए उनके जन्मदिन की तिथि को हर साल बाल दिवस (Children’s Day) के तौर पर मनाया जाता है. ये दिन लोगों को बच्चों के प्रति उनके सामाजिक दायित्व को समझाने वाला दिन है क्योंकि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं. बच्चों के भविष्य को सिक्योर करने के लिए उनकी शिक्षा बेहद जरूरी है. लेकिन बेहतर शिक्षा देने के लिए अच्छे खासे फंड की जरूरत पड़ती है. यहां जानिए वो 5 इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस जो बच्चों के फ्यूचर को सिक्योर कर देंगे और उनकी तमाम जरूरतों को पूरा करने में मददगार होंगे.
1/5
SSY
अगर आप बेटी के माता-पिता हैं तो उसके भविष्य को सिक्योर करने के लिए आप सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर सकते हैं. सरकार की ये स्कीम बेटियों के लिए चलाई जाती है. 10 साल से कम उम्र की बच्ची के नाम से इस स्कीम में निवेश किया जा सकता है. इसमें आपको 15 वर्ष तक निवेश करना होता है, 21 साल बाद स्कीम मैच्योर होती है. मौजूदा समय में इस स्कीम पर 8.2 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है.
2/5
NPS Vatsalya
देश की सरकार ने हाल ही में बच्चों के लिए NPS Vatsalya की शुरुआत की है, जिसके तहत आप अपने बच्चे के भविष्य के लिए निवेश कर सकते हैं. यह एक रेगुलर नेशनल पेंशन स्कीम का एक्सटेंशन है. मार्केट लिंक्ड इस स्कीम में रिटर्न भी मार्केट बेस्ड होता है. एनपीएस वात्सल्य स्कीम का फायदा बच्चे की हायर एजुकेशन, बिजनेस शुरू करने या किसी और बड़ी जरूरत में भी मिलेगा. हालांकि मैच्योरिटी पर कुल अमाउंट का कम से कम 80 फीसदी एक एन्युटी प्लान में री-इन्वेस्ट करना होगा और आप सिर्फ 20 फीसदी पैसे निकाल सकते हैं. इसमें निवेश की शुरुआत 1000 रुपए से की जा सकती है. अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है. अगर आप एनपीएस वात्सल्य में बच्चे के लिए मामूली पैसे भी निवेश करते रहें, तो उसके 18 साल के होने तक आप एक बड़ा कॉर्पस बना सकते हैं.
TRENDING NOW
3/5
Gold
गोल्ड एक ऐसा ऑप्शन है जिसकी जरूरत आपको आगे चलकर पड़नी ही है. लेकिन अगर आप फिजिकल गोल्ड में निवेश नहीं करना चाहते, तो इन्वेस्टमेंट के लिहाज से डिजिटल गोल्ड या गोल्ड ईटीएफ में निवेश कर सकते हैं. गोल्ड की कीमतें जिस तरह से बढ़ रही हैं, उसको देखकर अनुमान लगाया जा रहा है भविष्य में ये काफी अच्छा रिटर्न दे सकता है. डिजिटल गोल्ड को भविष्य में आप जरूरत के हिसाब से फिजिकल गोल्ड में भी कन्वर्ट करवा सकते हैं. अगर आप थोड़ा-थोड़ा पैसा भी गोल्ड में निवेश करते रहें तो आगे चलकर अच्छा खास मुनाफा कमा सकते हैं.
4/5