Hyundai Motor का बड़ा ऐलान! चेन्नई फैक्ट्री में लगाएगी 2 रिन्यू एनर्जी प्लांट
Hyundai Motor India तमिलनाडु में अपनी वाहन विनिर्माण इकाई में दो नवीकरणीय ऊर्जा संयंत्र स्थापित करेगी. एचएमआईएल ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह 2025 तक विनिर्माण परिचालन में 100 प्रतिशत नवीकरणीय बिजली का इस्तेमाल करने की कंपनी की नीति के अनुरूप है.
साउथ कोरियाई कंपनी Hyundai Motor India (HMIL) तमिलनाडु के अपने प्लांट में रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट की स्थापना करेगी. कंपनी ने गुरुवार को ये बड़ा ऐलान किया है. Hyundai Motor India तमिलनाडु में अपनी वाहन विनिर्माण इकाई में दो नवीकरणीय ऊर्जा संयंत्र स्थापित करेगी. एचएमआईएल ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह 2025 तक विनिर्माण परिचालन में 100 प्रतिशत नवीकरणीय बिजली का इस्तेमाल करने की कंपनी की नीति के अनुरूप है.
सौर और पवन प्लांट पर फोकस
एचएमआईएल ने बयान में कहा कि कंपनी ने अपनी नवीकरणीय ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए 75 मेगावाट सौर संयंत्र और 43 मेगावाट पवन ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के उद्देश्य से फोर्थ पार्टनर एनर्जी लिमिटेड (एफपीईएल) के साथ एक बिजली खरीद और शेयरधारक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
कंपनी ने कहा कि ये सुविधाएं समूह के खुद के इस्तेमाल के तहत संचालित होंगी, जिसमें इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण, परिचालन और रखरखाव के लिए एक विशेष इकाई (एसपीवी) का गठन किया जाएगा. इस परियोजना में एचएमआईएल की 26 प्रतिशत और एफपीईएल की 74 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी होगी.
25 साल तक रिन्यूबल एनर्जी की सप्लाई
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
कंपनी ने कहा कि इस दीर्घकालिक समझौते से एचएमआईएल को 25 साल तक अक्षय ऊर्जा की आपूर्ति सुनिश्चित होगी. कंपनी ने कहा कि इस साझेदारी के तहत एचएमआईएल तमिलनाडु में इन अक्षय ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना के लिए 38 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
एचएमआईएल के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य विनिर्माण अधिकारी गोपालकृष्णन चतपुरम शिवरामकृष्णन ने कहा कि यह साझेदारी Hyundai Motor India की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और पर्यावरण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है. एफपीईएल के साथ हमारा सहयोग हमें 2025 तक आरई 100 बेंचमार्क हासिल करने में मदद करेगा.
04:11 PM IST