Amazon Prime की बढ़ी मुश्किल, 'तांडव' के बाद अब 'मिर्जापुर' के मेकर्स को जारी हुआ नोटिस
Notice issued to Amazon Prime and makers of web series Mirzapur : '' तांडव '' (Tandav) के विवादों के बीच '' उत्तर प्रदेश की छवि खराब करने के आरोपों पर वेब सीरीज मिर्जापुर (Mirzapur) अब मुश्किल में है.
SC ने यूपी के मिर्जापुर के एक निवासी की याचिका पर सीरीज़ और अमेज़न प्राइम वीडियो के निर्माताओं को नोटिस जारी किया है
SC ने यूपी के मिर्जापुर के एक निवासी की याचिका पर सीरीज़ और अमेज़न प्राइम वीडियो के निर्माताओं को नोटिस जारी किया है
Supreme Court issued notice to amazon prime and makers of web series mirzapur : '' तांडव '' (Tandav) के विवादों के बीच '' उत्तर प्रदेश की छवि खराब करने के आरोपों पर वेब सीरीज मिर्जापुर (Mirzapur) अब मुश्किल में है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने यूपी के मिर्जापुर (Mirzapur) के एक निवासी की याचिका पर सीरीज़ और अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) के निर्माताओं को नोटिस जारी किया है. याचिकाकर्ता ने शिकायत की कि मिर्जापुर को वेब सीरीज में खराब छवी में चित्रित किया गया था.
इस नोटिस में कोर्ट ने कहा है कि इस मामले की सुनवाई सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) की कंटेंट पर कंट्रोल की मांग करने वाली याचिका के साथ होगी. बता दें, सैफ अली खान स्टारर वेब सीरीज तांडव (Tandav) पर मचे बवाल के बाद लोग वेब फिल्मों में अश्लीलता और धर्म विरोधी बातों पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.
मेकर्स पर आरोप है कि ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज धार्मिक, सामाजिक और क्षेत्रीय भावनाओं को ठेस पहुंचाती है और इससे सामाजिक तानाबाना को नुकसान हो रहा है.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
बता दें, ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज अपने संवादों के कारण बीते साल से ही चर्चा और विवादों में है. मिर्जापुर की सांसद और अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने भी इस वेब सीरीज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
01:57 PM IST