PM Modi से अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने मांगा ऑटोग्राफ, कहा- आप अमेरिका में बहुत ज्यादा पॉपुलर हो
Quad meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने क्वाड मीटिंग में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से कहा कि उन्हें पीएम मोदी का ऑटोग्राफ चाहिए.
Quad meeting: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पूरी दुनिया में कितने पॉपुलर हैं, इसे लेकर समय-समय पर कई सारे रिपोर्ट्स आते रहते हैं. लेकिन क्या हो अगर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन खुद पीएम मोदी का ऑटोग्राफ मांगने आ जाएं. जी हां, कुछ ऐसा ही हुआ Quad की बैठक में. जापान में चल रहे हैं क्वाड बैठक में बाइडेन ने पीएम मोदी से कहा कि आप कैसे इतने भारी भीड़ को मैनेज करते हैं? इसके लिए उन्हें (बाइडेन को) पीएम मोदी का ऑटोग्राफ लेना चाहिए. उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि उनके प्रोग्राम में शामिल होने के लिए लगातार लोग बाइडेन से सिफारिश कर रहे हैं, जो उन्हें परेशान कर रहा है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस (Anthony Albanese) ने कहा कि सिडनी में कम्यूनिटी रिसेप्शन में 20000 लोगों की क्षमता है, लेकिन अभी भी वह लोगों के रिक्वेस्ट को पूरा नहीं कर पा रहे हैं.
बाइडेन ने मांगा पीएम मोदी का ऑटोग्राफ
राष्ट्रपति बाइडेन और पीएम अल्बनीस दोनों ने अपनी अजीबोगरीब चुनौतियों के बारे में पीएम मोदी से शिकायत की. पीएम अल्बनीस ने कहा कि उन्हें याद कि कैसे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 90 हजार से अधिक लोगों ने उनकी जीत पर उनका स्वागत किया था. इस पर बाइडेन ने पीएम मोदी से कहा, "मुझे आपका ऑटोग्राफ लेना चाहिए."
जापान में चल रहा है क्वाड सम्मेलन
पीएम मोदी अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) के इन्विटेशन पर पूर्वी एशियाई देश का दौरा कर रहे हैं. पीएम मोदी G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान में गए हुए हैं. वह 19 मई से 21 मई तक G7 शिखर सम्मेलन के लिए हिरोशिमा में हैं. PM modi ने शनिवार को कहा कि भारत 2024 में अगली Quad (चतुर्भुज सुरक्षा संवाद बैठक) की मेजबानी करने का इच्छुक होगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
पीएम मोदी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के नेताओं को संबोधित कर रहे थे, जो जापान के साथ Quad अनौपचारिक रणनीतिक मंच का गठन करते हैं, जिसका प्राथमिक उद्देश्य मुक्त, खुले, समृद्ध और समावेशी इंडो-पैसेफिक क्षेत्र के लिए काम करना है. प्रधानमंत्री Narendra Modi ने कहा, "Quad वैश्विक भलाई, लोगों के कल्याण, समृद्धि और शांति के लिए प्रयास करना जारी रखेगा."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:55 AM IST