क्या अमेरिका में फिर आने वाला है आर्थिक शटडाउन? ट्रंप ने आननफानन में उठाया यह स्टेप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पदभार संभालने के बाद यह तीसरा मौका है जब दुनिया का सबसे शक्तिशाली और समृद्ध देश इस स्थिति में पहुंचा है.
शटडाउन टालने के लिए ट्रंप ने उस सरकारी खर्च के बिल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. (फाइल फोटो)
शटडाउन टालने के लिए ट्रंप ने उस सरकारी खर्च के बिल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. (फाइल फोटो)
अमेरिका फिर आर्थिक शटडाउन की दहलीज पर खड़ा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पदभार संभालने के बाद यह तीसरा मौका है जब दुनिया का सबसे शक्तिशाली और समृद्ध देश इस स्थिति में पहुंचा है. इसे टालने के लिए ट्रंप ने उस सरकारी खर्च के बिल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं, जिससे अमेरिका को शटडाउन से बचाया जा सके.
सभी सरकारी डिपार्टमेंट 21 दिसंबर तक खुले रहेंगे
ट्रंप ने संघीय सरकार के वित्त पोषण बढ़ाने, देश को आंशिक शटडाउन से बचाने और प्रस्तावित सीमा दीवार पर अपेक्षित लड़ाई को टालने के लिए सरकारी खर्च विधेयक को मंजूरी दे दी हैं. इससे होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट और कई अन्य सरकारी एजेंसियां 21 दिसंबर तक खुली रहेंगी.
सीनेट में रिपब्लिकन की 51 सीट
सीनेट के डेमोक्रेट नेटा चक शूमर ने कहा कि उनके पार्टी के सदस्य सीमा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए 1.6 अरब डॉलर के बजट से सहमत होने के इच्छुक हैं. वर्तमान में रिपब्लिकन के पास सीनेट में 51 सीट हैं. उन्हें सरकारी खर्च विधेयक पास कराने के लिए डेमोक्रेट नेताओं के नौ वोट चाहिए. ट्रंप ने कांग्रेस द्वारा दीवार के निर्माण के लिए पर्याप्त रकम न देने पर मजबूरन आंशिक सरकारी शटडाउन कराने की चेतावनी दी है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
प्रतिनिधि सभा और सीनेट ने पास किया प्रस्ताव
व्हाइट हाउस और कांग्रेस के नेताओं ने पिछले सप्ताह पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच. डब्ल्यू. बुश के निधन के चलते दो सप्ताह के वित्त पोषण विस्तार पर सहमति व्यक्त की. प्रतिनिधि सभा और सीनेट दोनों ने संघीय सरकार के वित्त पोषण बढ़ाने के लिए प्रस्ताव पारित किया.
ओबामा के कार्यकाल में 16 दिन हुआ था शटडाउन
इससे पहले गुरुवार रात प्रतिनिधि सभा के सदस्यों ने फरवरी तक के सरकारी खर्च के लिए विधेयक को 197 के मुकाबले 230 मतों से पारित कर दिया था. अधिकारियों ने कहा कि अब एक लाख से ज्यादा सक्रिय सैन्यकर्मी अपनी सेवाएं जारी रखेंगे, लेकिन 'कामबंदी' समाप्त होने तक उन्हें भुगतान नहीं किया जा सकता.
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा कि ट्रंप ने इस संकट के कारण अपनी रिजॉर्ट यात्रा की योजना रद्द कर दी है. ट्रंप ने पहली बार शटडाउन के समय ट्विटर पर लिखा था, "वे हमारी महान सेना या अत्यंत खतरनाक दक्षिणी सीमा की सुरक्षा के लिए अच्छा नहीं सोच रहे. डेमोक्रेट कर कटौती की बड़ी सफलता को बेकार करने में मदद के लिए यह 'कामबंदी' चाहते हैं." इस तरह की पिछली 'कामबंदी' 2013 में बराक ओबामा प्रशासन के दौरान हुई थी, जो 16 दिन तक चली थी.
क्या होता है शटडाउन
अमेरिका में शटडाउन की आशंका तीसरी बार आई. दरअसल इसका कारण एंटी-डेफिशिएंसी ऐक्ट है. अमेरिका में पैसे की कमी होने पर संघीय एजेंसियों को अपना कामकाज रोकना पड़ता है यानि सरकारी कर्मचारियों को लंबी छुट्टी पर भेज दिया जाता है. इस दौरान उन्हें वेतन भी नहीं मिलता.
इस स्थिति में सरकार संघीय बजट लाती है, जिसे प्रतिनिधि सभा और सीनेट, दोनों में पारित कराना जरूरी होता है. मौजूदा हालात में ऐसा अनुमान है कि 8 लाख से ज्यादा संघीय कर्मचारी गैरहाजिर रहेंगे. केवल आपाताकालीन सेवाएं ही खुली रहेंगी. मसलन, होम सिक्योरिटी, पुलिस विभाग, अस्पताल आदि.
10:32 AM IST