दुनिया में फिर लौटेगी आर्थिक तरक्की, US-चीन हुए ट्रेड वार खत्म करने पर सहमत
अमेरिका और चीन 17 महीने से जारी ट्रेड वार को और आगे नहीं खींचने पर सहमत हो गए हैं. दोनों पक्ष व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के बेहद करीब हैं. दोनों पक्ष इस बारे में जल्द आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं.
ट्रंप सरकार चीन के 160 अरब डॉलर के सामानों पर रविवार से लगने जा रहे शुल्क को टालने पर सहमत हो गई है. (Dna)
ट्रंप सरकार चीन के 160 अरब डॉलर के सामानों पर रविवार से लगने जा रहे शुल्क को टालने पर सहमत हो गई है. (Dna)
अमेरिका और चीन 17 महीने से जारी ट्रेड वार को और आगे नहीं खींचने पर सहमत हो गए हैं. दोनों पक्ष व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के बेहद करीब हैं. दोनों पक्ष इस बारे में जल्द आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चीन के साथ व्यापार समझौते के संबंध में जल्द घोषणा की जाएगी. अमेरिका के उद्योग संगठन यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख (अंतरराष्ट्रीय मामले) मायरन ब्रिलियेंट ने कहा कि हम समझौते के बेहद करीब हैं. ब्रिलियेंट को दोनों पक्षों ने वार्ता में हुई तरक्की के बारे में बताया है.
उन्होंने कहा कि ट्रंप सरकार चीन के 160 अरब डॉलर के सामानों पर रविवार से लगने जा रहे शुल्क को टालने पर सहमत हो गई है. ट्रंप सरकार इसके साथ ही मौजूदा शुल्कों को कम करने पर भी सहमत है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मौजूदा शुल्कों में कितनी कटौती की जाएगी.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
इसके बदले चीन अमेरिका के कृषि उत्पादों की खरीद बढ़ाएगा, अमेरिका की कंपनियों को चीन के बाजार की बेहतर पहुंच उपलब्ध कराएगा और बौद्धिक संपदा अधिकारों की सुरक्षा को मजबूत बनाएगा. समझौते को ट्रंप की अंतिम मंजूरी मिलनी शेष है.
हालांकि ट्रंप ने गुरुवार सुबह ट्वीट किया, ‘‘चीन के साथ व्यापार समझौते के बेहद करीब. वे समझौता करना चाहते हैं, अत: हम भी चाहते हैं.’’
03:35 PM IST