Microsoft ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव को लेकर किया अलर्ट, बताया ये हो सकता है खतरा
Microsoft: माइक्रोसॉफ्ट ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा, "आज हम शेयर कर रहे हैं कि हमने हाल ही में एक खतरनाक समूह फॉस्फोरस की संदिग्ध गतिविधि पर गौर किया है. हमें लगता है कि यह समूह ईरान का है और ईरान सरकार से जुड़ा है."
हैकरों के एक ग्रुप ने अमेरिका में 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर नजरें जमाई हुई हैं. (रॉयटर्स)
हैकरों के एक ग्रुप ने अमेरिका में 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर नजरें जमाई हुई हैं. (रॉयटर्स)
दुनिया की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने कहा है कि ईरान की सरकार से जुड़े लग रहे हैकरों के एक ग्रुप ने अमेरिका में 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर नजरें जमाई हुई हैं. बीबीसी के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा, "आज हम शेयर कर रहे हैं कि हमने हाल ही में एक खतरनाक समूह फॉस्फोरस की संदिग्ध गतिविधि पर गौर किया है. हमें लगता है कि यह समूह ईरान का है और ईरान सरकार से जुड़ा है."
बयान के अनुसार, फॉस्फोरस ने अगस्त और सितंबर में 30 दिनों के अंदर लोगों के ईमेल खातों को आईडेंटीफाई करने के लगभग 2,700 प्रयास किए. इसके बाद उसने 241 खातों पर हमला भी किया. बयान के अनुसार, "जिन अकाउंट पर अटैक किया गया, वे अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव अभियान से जुड़े, पूर्व या वर्तमान अधिकारी, वैश्विक राजनीति पर नजर रखने वाले पत्रकार और ईरान से बाहर रहने वाले प्रमुख ईरानी लोग शामिल हैं."
फिलहाल, 19 डेमोक्रेट्स राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ उम्मीदवार बनना चाहते हैं, वहीं तीन रिपब्लिकन ने कहा है कि उन्होंने उन्हें (ट्रंप को) चुनौती देने की योजना बना ली है. माइक्रोसॉफ्ट ने हालांकि यह नहीं बताया कि किस विशेष अभियान पर निशाना लगाया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि सिर्फ चार अकाउंट हैक किए गए और इनमें से कोई खाता न तो अभियान से जुड़ा है और ना ही पूर्व या वर्तमान अधिकारियों से. हैकरों ने खाते हैक करने की कोशिश की. माइक्रोसॉफ्ट ने प्रभावित खाताधारकों को हमले की जानकारी दे दी है और उन्हें सुरक्षित करने में उनकी मदद की है.
09:03 PM IST