ब्रोकली तोड़ने में हैं माहिर तो कमा सकते हैं 63 लाख रुपये, फूड कंपनी कर रही शानदार जॉब ऑफर
UK firm Broccoli job: यूके के एक फॉर्मिंग कंपनी ने खेत से ब्रोकली तोड़ने के लिए 63 लाख रुपये सैलरी देने का ऑफर किया है.
खेत से ब्रोकली तोड़ने के लिए मिलेगी लाखों रुपये की सैलरी.
खेत से ब्रोकली तोड़ने के लिए मिलेगी लाखों रुपये की सैलरी.
UK firm Broccoli job: सोचिए अगर आपको खेत से सब्जी तोड़ने के अगर लाखों रुपये मिले तो? जी हां. यूके की एक कंपनी आपको सिर्फ खेत से ब्रोकली (Broccoli) तोड़ने के लिए लाखों रुपये देने के लिए तैयार. घंटों के हिसाब से होने वाले इस काम के लिए आप साल के 63 लाख रुपये तक कमा सकते हैं.
इंग्लैंड की फॉर्मिंग कंपनी T H Clements and Son Ltd ने सोशल मीडिया पोस्ट कर खेत से ब्रोकली (Broccoli) तोड़ने के लिए आवेदन मांगे हैं. कंपनी ने कहा कि हम अपनी ब्रोकली की कटाई के लिए फील्ड ऑपरेटिव की तलाश कर रहे हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकली तोड़ने के 63 लाख रुपये
कंपनी ने अपने पोस्ट में इसके लिए आकर्षक सैलरी देने की बात भी कही. कंपनी ने कहा कि अच्छा काम करने वाले लोगों को प्रति घंटे 30 पाउंड तक कमा सकते हैं. इसके साथ ही यह पूरे साल चलने वाला काम है. इस हिसाब से यदि आप दिन के आठ घंटे काम करते हैं, तो आप 240 पाउंट और हफ्ते के 40 घंटे काम करने पर 1200 पाउंड तक कमा सकते हैं. यदि एक श्रमिक इस हिसाब से पूरे साल काम करता है, उसे साल के 62,400 पाउंड (करीब 63 लाख रुपये) बतौर मेहनताना मिलेंगे.
We are looking for Field Operatives to harvest our Broccoli.
— TH Clements (@THClements1966) September 13, 2021
Excellent piecework rates with potential to earn up to £30 per hour and all year round work available.
Call 01205 769638 or email hr@thclements.co.uk for more details pic.twitter.com/1l6csuOIha
कौन कर सकता है जॉब
शारीरिक रूप से फिट कोई भी व्यक्ति इस काम को कर सकता है. इस काम में कंपनी आपको करीब 3000 रुपये प्रति घंटे की सैलरी ऑफर कर रही है, लेकिन अगर आपको पैसों की जरूरत है, तो आप अधिक घंटों तक काम कर सकते हैं.
श्रमिकों की कमी से जूझ रहा है यूके
इस समय यूके फूड सेक्टर में काम करने वाले श्रमिकों की भारी कमी से जूझ रहा है. इसका एक बड़ा कारण कोरोना महामारी और ब्रेक्जिट भी है. यूके में कंपनियों में श्रमिकों की इस कमी को दूर करने के लिए सैलरी में 75 फीसदी तक का इजाफा कर रही हैं.
10:38 PM IST