Twitter में फिर से हायरिंग! Elon Musk ने बड़ी छंटनी के बाद किया दावा, इन तीन डिपार्टमेंट में मिलेगी नौकरी
Twitter Hiring Again: रिपोर्ट के अनुसार कर्मचारियों के साथ एक मीटिंग में मस्क ने यह भी दावा किया कि ट्विटर अब इंजीनियरिंग और सेल्स में नई हायरिंग कर रहा है. रिपोर्ट में मस्क के हवाले से कहा गया है कि नई हायरिंग में सॉफ्टवेयर डेवलपर्स को प्राथमिकता दी जाएगी.
Twitter Hiring Again: माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter के 7,500 कर्मचारियों में से दो-तिहाई की छंटनी के बाद कंपनी के नए-नए CEO Elon Musk ने कहा कि अब कंपनी में छंटनी नहीं, बल्कि नई नियुक्ति होगी. The Verge की रिपोर्ट के अनुसार कर्मचारियों के साथ एक मीटिंग में मस्क ने यह भी दावा किया कि ट्विटर अब इंजीनियरिंग और सेल्स में नई हायरिंग कर रहा है. उन्होंने कर्मचारियों को संभावित उम्मीदवारों की सिफारिश करने के लिए भी कहा है. रिपोर्ट में मस्क के हवाले से कहा गया है कि नई हायरिंग में सॉफ्टवेयर डेवलपर्स को प्राथमिकता दी जाएगी.
ट्विटर का हेडक्वार्टर बदलने को लेकर आ रही रिपोर्ट पर भी कथित रूप से मस्क की टिप्पणी आई है. सीईओ के अनुसार टेक्सास में कंपनी का मुख्यालय रखने की कोई योजना नहीं है, जैसा कि उन्होंने टेस्ला के साथ किया था. यह टेक्सास के साथ कैलिफोर्निया में भी हो सकता है. मस्क ने कर्मचारियों से कहा, अगर हम हेडक्वार्टर को टेक्सस ले जाना चाहते हैं तो मुझे लगता है कि इससे यह संदेश जाएगा कि ट्विटर लेफ्ट विंग से राइट विंग हो गया है, जो मामला नहीं है. उन्होंने कहा, यह ट्विटर का दक्षिणपंथी अधिग्रहण नहीं है. यह ट्विटर का एक उदारवादी अधिग्रहण है.
ट्विटर के कर्मचारियों का बुरा दौर, मस्क कर रहे प्लानिंग
बता दें कि पिछले लगभग दो हफ्तों में ट्विटर के कर्मचारियों की बड़े स्तर पर छंटनी हुई है. मस्क की ओर से फायर किए जाने के साथ ही वर्क कल्चर में भी बड़ा बदलाव आने की खबरें थीं. ऐसे में ये खबरें भी आई थीं कि सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी खुद कंपनी छोड़कर जा रहे हैं. ऐसे में अब री-हायरिंग की खबरें भी आने लगी हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जबसे मस्क आए हैं, ट्विटर हर दिन विवादों और चर्चा का केंद्रबिंदु बना हुआ है, बहुत से लोग प्लेटफॉर्म छोड़ रहे हैं. ऐसे में अभी रविवार को Elon Musk ने एक ट्वीट में लिखा, "Twitter is ALIVE"
ट्विटर में बहुत सारे बदलाव भी हो रहे हैं और मस्क भी उतने ही एक्टिव हैं. ब्लू टिक के सब्सक्रिप्शन प्लान को फिलहाल रोक दिया गया है, लेकिन मस्क के ट्वीट्स देखकर नहीं लगता कि पूरा मामला इतनी जल्दी शांत होगा.
(IANS से इनपुट के साथ)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:23 PM IST