Turkiye में NDRF बना संकटमोचक, मलबे से छह साल की बच्ची को निकाला, महिला नागरिक ने महिला जवान का चूमा गाल
Turkiye, Syria Earthquake: तुर्किए और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के बाद NDRF की टीम राहत और बचाव काम में जुटी हुई है. NDRF की टीम ने छह साल की बच्ची को बचाया. वहीं, सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है.
Turkiye Earthquake
Turkiye Earthquake
Turkiye Syria Earthquake: तुर्किए और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या 21 हजार से ज्यादा हो गई है. कई घर और बड़ी-बड़ी बिल्डिंग्स मलबे में तब्दील हो गई है. मुश्किल की इस घड़ी में भारत ने NDRF की टीम को राहत और बचाव कार्य के लिए तुर्किए और सीरिया भेजा है. इसे ऑपरेशन दोस्ती का नाम दिया गया है. अब गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में भूकंपग्रस्त इलाके में NDRF के जवान एक छह साल की बच्ची को बचा रहे हैं.
गृहमंत्री ने शेयर किया वीडियो
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्विटर हैंडल में वीडियो शेयर कर लिखा, 'NDRF पर गर्व है. तुर्किए में बचाव कार्य के दौरान टीम IND-11 ने गाजियांटेप शहर में छह साल की बच्ची बेरेन (Beren) की जान बचाई. पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हम NDRF को दुनिया की अग्रणी आपदा प्रतिक्रिया बल बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. इसके साथ गृहमंत्री ने ऑपरेशन दोस्ती हैशटैग का इस्तेमाल किया. वीडियो में एनडीआरएफ के जवान कंबल में लपेटकर बच्ची को ले जा रहे हैं. इस दौरान स्थानीय लोग भी उनकी मदद कर रहे हैं.
Proud of our NDRF.
— Amit Shah (@AmitShah) February 9, 2023
In the rescue operations in Türkiye, Team IND-11 saved the life of a six-year-old girl, Beren, in Gaziantep city.
Under the guidance of PM @narendramodi, we are committed to making @NDRFHQ the world’s leading disaster response force. #OperationDost pic.twitter.com/NfvGZB24uK
महिला ने किया महिला जवान को किस
इंडियन आर्मी के ADG-PI ने सोशल मीडिया पर तुर्किए बचाव कार्य की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में तुर्किए की एक महिला भारतीय आर्मी की एक महिला जवान के गाल पर किस कर रही है. इसके साथ ADG-PI ने कैप्शन में लिखा, 'हम परवाह करते हैं.'सोशल मीडिया पर इस फोटो पर कई कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मानवता दुनिया का सबसे बड़ा धर्म और सच है. ये भारतीय संस्कृति के मूल में है.'वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये केवल जंग लड़ने के लिए नहीं हैं, बल्कि जरूरत पड़ने पर अपने लोगों और जिस भी देश को जरूरत है उन्हें बचाने के लिए हैं.'
#OperationDost
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) February 9, 2023
We Care.#IndianArmy#Türkiye pic.twitter.com/WoV3NhOYap
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
विदेश मंत्री डॉ. एस.जयशंकर ने ट्वीट कर फोटो शेयर की थी, जिसमें इंडियन आर्मी भूकंप ग्रस्त इलाके में अस्पताल बना रही है और घायलों का इलाज कर रही है. आपको बता दें कि भारत की तरफ से अभी तक छह विमान भूकंप के राहत और बचाव कार्यों के लिए आवश्यक सामान लेकर तुर्किए पहुंच चुके हैं. तुर्किए और सीरिया में सोमवार को एक के बाद एक तीन भूकंप आए थे. सबसे तीव्र भूकंप 7.8 था.
01:18 PM IST