भूकंप प्रभावित तुर्किये में एक भारतीय भी लापता, 10 अन्य हैं फंसे, जानें सेफ हैं या नहीं, विदेश मंत्रालय का आया बयान
Turkey–Syria earthquakes 2023: एक भारतीय नागरिक के लापता होने की जानकारी है, जो वहां व्यवसायिक काम के लिए गया था. पिछले दो दिनों से उसका कोई अता-पता नहीं है.
Turkey–Syria earthquakes 2023: आपदाविनाशकारी भूकंप से प्रभावित तुर्किये (Turkey) के दूर-दराज वाले इलाकों में एक भारतीय लापता है, जबकि 10 अन्य फंसे हुए हैं, लेकिन वे सुरक्षित हैं, इस बीच, पश्चिम एशिया के इस देश में तलाश एवं राहत अभियान चलाने के लिये भारत ने विशेषज्ञों की टीम भेजी है विदेश मंत्रालय (एमईए) ने बुधवार को यह जानकारी दी. तुर्किये और सीरिया में सोमवार को आये विनाशकारी भूकंप (Turkey–Syria earthquakes) के बाद वहां के लोगों को सहायता मुहैया कराने के लिये भारत ने ‘ऑपरेशन दोस्त’ की शुरुआत की है. भाषा की खबर के मुताबिक, भूकंप में दोनों देशों में 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
तुर्किये में भारतीय नागरिक अपेक्षाकृत सुरक्षित
खबर के मुताबिक, विदेश मंत्रालय (MEA) के सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि तुर्किये (Turkey) के भूकंप प्रभावित इलाके में एक भारतीय लापता है और 10 दूसरे लोग दूर-दराज वाले इलाकों में फंसे हुए हैं, लेकिन वे सुरक्षित हैं. उन्होंने बताया कि तीन लोगों ने भारत सरकार से संपर्क किया और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है उन्होंने बताया कि तुर्किये में भारतीय नागरिक अपेक्षाकृत सुरक्षित हैं.
पिछले दो दिनों से उसका कोई अता-पता नहीं
वर्मा ने कहा कि हमने तुर्किये (Turkey–Syria earthquakes) के अदन में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है. प्रभावित इलाकों के दूर-दराज वाले इलाकों में 10 भारतीय फंसे हुए हैं, लेकिन वे सब सरक्षित हैं हमें एक भारतीय नागरिक के लापता होने की जानकारी है, जो वहां व्यवसायिक काम के लिए गया था. पिछले दो दिनों से उसका कोई अता-पता नहीं है. हम उसके परिवार के सदस्यों और बेंगलुरु स्थित उस कंपनी के संपर्क में हैं, जहां वह काम करता था. उन्होंने कहा कि हमें लगभग 75 लोगों ने फोन किया, जिन्होंने वहां हमारे दूतावास से जानकारी और सहायता मांगी है.
तुर्किये में करीब तीन हजार भारतीय रहते हैं
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
एक अधिकारी ने बताया कि तुर्किये (Turkey) में करीब तीन हजार भारतीय रहते हैं जिनमें से करीब 1800 इस्तांबुल और उसके आस-पास के इलाकों में रहते हैं, जबकि 250 लोग अंकारा में रहते हैं और शेष पूरे देश में रहते हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया कि ऑपरेशन दोस्त के तहत भारत तुर्किये और सीरिया में तलाश और राहत दल, एक फील्ड अस्पताल, सामग्री, दवाइयां और उपकरण भेज रहा है यह एक लगातार अभियान है और हम अपडेटेड सूचना उपलब्ध कराते रहेंगे. भारत मंगलवार को चार सैन्य परिवहन विमानों में तुर्किये को राहत सामग्री, एक चलित अस्पताल, विशेषज्ञ राहत एवं बचाव दल भेज चुका है.
भारत सीरिया में भी राहत सामग्री भेज चुका
भारतीय वायुसेना के सी-130जे विमान के जरिये भारत सीरिया में भी राहत सामग्री भेज चुका है. अधिकारियों ने बताया कि भारत तुर्की के लिये और सहायता भेज रहा है वर्मा ने कहा कि तुर्किये (Turkey–Syria earthquakes)ने सहायता के लिए भारत को संदेश भेजा था. सीरिया पर अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद वहां सहायता भेजने के बारे में पूछे जाने पर, वर्मा ने कहा कि भारत जी 20 के ‘एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य’ के मंत्र का पालन कर रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह की मानवीय सहायता प्रतिबंधों के दायरे में नहीं आते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:54 PM IST