Elon Musk: Twitter के बाद अब मैनचेस्टर यूनाइटेड खरीदने से भी इंकार, कहा- ये एक मजाक था...
Elon Musk New Announcement: आज सुबह एलन मस्क ने मैनचेस्टर यूनाइटेड खरीदने का ऐलान ट्वीटर पर किया था लेकिन अब अपनी ही बात से इंकार कर दिया है.
Elon Musk New Announcement: दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के सीईओ (Tesla CEO) एलन मस्क ने सुबह-सुबह फुटबॉल के फैन्स को एक बड़ी खुशखबरी दी थी और ऐलान किया था कि वो दुनिया की पॉपुलर फुटबॉल टीम मैनचेस्टर यूनाइटेड को खरीदने वाले हैं लेकिन अब मस्क ने इस पर नया बयान दिया है.
एलन मस्क ने बताया मजाक
एलन मस्क ने अब ट्वीट करते हुए इस बात को एक मजाक बताया है. एलन मस्क ने एक ट्वीटर यूजर ने पूछा कि क्या आप सच में मैनचेस्टर यूनाइटेड खरीद रहे हैं तो एलन मस्क (Elon Musk) ने जवाब में कहा कि नहीं, ये ट्विटर पर लंबे समय में चला आ मजाक है. मैं कोई भी स्पोर्ट्स टीम नहीं खरीद रहा हूं.
No, this is a long-running joke on Twitter. I’m not buying any sports teams.
— Elon Musk (@elonmusk) August 17, 2022
ट्विटर पर फुटबॉल क्लब खरीदने का किया था ऐलान
बता दें कि सुबह एलन मस्क (Elon Musk) ने पॉपुलर फुटबॉल टीम मैनचेस्टर यूनाइटेड को खरीदने का ऐलान किया था और मस्क ने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि वो मैनेचेस्टर यूनाइटेड (Manchester united) फुटबॉल क्लब खरीदेंगे.
TRENDING NOW
एलन मस्क ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी और कहा कि मैं मैनचेस्टर यूनाइटेड खरीद रहा हूं. बता दें कि इसी फुटबॉल क्लब से पॉपुलर फुटबॉल प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (cristiano ronaldo) खेलते हैं.
Tweet कर दी ये जानकारी
एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर कुछ राजनीतिक ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी. एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए बताया कि इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड को खरीद रहे हैं. बता दें कि पुर्तगाल के स्टार प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इसी क्लब से खेलते हैं.
Also, I’m buying Manchester United ur welcome
— Elon Musk (@elonmusk) August 17, 2022
हालांकि एलन मस्क ने इस खबर पर कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है. एलन मस्क ने एक ट्वीट किया और उसमें लिखा कि मैं ये साफ कर दूं कि मैं रिपब्लिकन पार्टी और डेमोक्रेटिक पार्टी को बराबर सपोर्ट करता हूं. इसी कड़ी मे एलन मस्क ने अगला ट्वीट करते हुए कहा कि इसके अलावा मैं मैनचेस्टर यूनाइटेड खरीद रहा हूं. आपका स्वागत है.
क्या है मैनचेस्टर यूनाइटेड
दुनिया के सबसे फेमस फुटबाल क्लबों में से एक मैनचेस्टर यूनाइडेट है. मैनचेस्टर यूनाइटेड का कंट्रोल अमेरिकन ग्लेजर फैमिली के पास है. मंगलवार के आंकड़ों के अनुसार, इस फुटबॉल क्लब का बाजार पूंजीकरण 2.08 अरब डॉलर था. मैनचेस्टर यूनाइटेड के प्रशंसकों ने हाल के वर्षों मे ग्लेजर्स के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए हैं. ग्लेजर फैमिली ने इस क्लब को साल 2005 में 790 मिलियन पाउंड (86 करोड़ डॉलर) में खरीदा था.
08:34 PM IST