मुस्लिम महिलाओं के लिए सऊदी अरब का ऐतिहासिक फैसला, अब बिना पुरुष गार्जियन के भी कर सकेंगी हज यात्रा
Hajj Yatra rules: सऊदी अरब ने महिलाओं को हज यात्रा में सहूलियत देने के लिए किसी पुरुष गार्जियन या महरम साथ ले जाना की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Hajj Yatra rules: सऊदी अरब सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को एक बड़ी खुशखबरी दी है. अब हज (Hajj Yatra) या उमराह (Umrah) करने जाने वाली महिलाओं को अपने साथ पुरुष गार्जियन या महरम (Mehram) लाना जरूरी नहीं होगा. इसके लिए वह किसी भी महिला या टूर कंपनी की मदद ले सकती है. सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्री तौफीक बिन फवजान अल रबियाह (Tawfiq bin Fawzan Al-Rabiah) ने बताया कि हज या उमराह के लिए अब महिलाओं का बिना किसी महरम के आना मंजूर कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि इस फैसले से महिलाओं की जिंदगी आसान हो जाएगी.
क्या थे नियम
सऊदी अरब के हज और उमराह के नियमों के मुतबिक, पहले किसी महिला को हज या उमराह पर आने के लिए अपने साथ एक पुरुष गार्जियन या महरम लाना अनिवार्य होता था, जो पूरे हज के दौरान महिला के साथ रहता था. इससे महिलाओं के लिए हज पर आना थोड़ा महंगा और मुश्किल हो जाता था, क्योंकि उन्हें अपने साथ लाने के लिए एक महरम तलाशना होता था.
सऊदी किंगडम ने बताया कि इन नए नियमों के साथ महिलाओं के लिए हज पर जाना और भी आसान होगा और उनके खर्च भी कम होंगे. इससे महिलाओं की जिंदगी आसान बनेगी, जो पहले से ही काफी सारी बंदिशों का सामना करती हैं. ऐसे में हज पर जाने के लिए महरम तलाशना भी कई बार काफी मुश्किल होता था.
छवि बदलने की कोशिश में है सऊदी अरब
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अल रबियाह ने यह बयान सऊदी अरब दूतावास के प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया. जिसके साथ ही इस बात का भी जिक्र किया गया है पूरे हज क्षेत्र में ट्रांसपोर्टेशन के साधनों, बंदरगाहों आदि पर भी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है, इससे महिलाओं को हज और उमराह के दौरान भी पूरी सिक्योरिटी मिलेगी और वो निश्चिंत होकर अपनी यात्रा करेंगी.
02:50 PM IST