हज यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब कैश ले जाने की जरूरत नहीं, SBI के इस कार्ड से हो जाएंगे सारे पेमेंट्स
Hajj Yatra 2023: सरकार ने इस साल से ‘कैशलेस हज’ (Cashless Hajj) पर जोर देने का फैसला किया है. हज यात्रियों को विदेशी मुद्रा के उपयोग के लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा एक कार्ड मुहैया कराया जाएगा.
हजयात्रियों को विदेशी मुद्रा के लिए मिलेगी विशेष कार्ड की सुविधा. (Image- Canva)
हजयात्रियों को विदेशी मुद्रा के लिए मिलेगी विशेष कार्ड की सुविधा. (Image- Canva)
Hajj Yatra 2023: हज यात्रा पर जाने वालों के अच्छी खबर है. सरकार ने इस साल से ‘कैशलेस हज’ (Cashless Hajj) पर जोर देने का फैसला किया है और इसी प्रयास के तहत हज यात्रियों को विदेशी मुद्रा के उपयोग के लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा एक कार्ड मुहैया कराया जाएगा. अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
पहले की व्यवस्था के तहत हजयात्रियों को 2100 सऊदी रियाल (करीब 45 हजार रुपये) भारतीय हज समिति के पास जमा कराने होते थे जो उन्हें सऊदी अरब के मक्का और मदीना में खर्च करने के लिए उपलब्ध कराए जाते थे. बता दें कि इस्लाम धर्म मानने वालों का सऊदी अरब स्थित मक्का सबसे पवित्र स्थल माना जाता है और यहां सभी मुस्लिम जाना चाहते हैं. हर वर्ष लाखों की संख्या में यहां मुसलमान पहुंचते हैं.
ये भी पढ़ें- UP: राज्य सरकार ने किसानों को कमाई बढ़ाने का बताया तरीका, इस चीज की खेती की दी सलाह
हज कमिटी के पास पैसा जमा कराने की जरूरत नहीं
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मंत्रालय के सूत्रों ने बताया, अब हजयात्रियों को यह राशि हज कमिटी के पास जमा कराने की कोई जरूरत नहीं होगी. एसबीआई (SBI) के माध्यम वे सीधे इस पैसे का उपयोग कर सकते हैं. उन्हें एक ‘फॉरेक्स कार्ड’ (Forex Card) भी दिया जाएगा. ऐसे में उन्हें नकदी ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब वे अपनी जरूरत के हिसाब से पैसा खर्च कर सकते हैं. उन्होंने कहा, डिजिटल भारत में ‘कैशलेस हज’ पर जोर है. हमारी कोशिश है कि हजयात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिले और उनका खर्च भी कम हो.
इस साल हज के लिए 1.84 लाख आवेदन आए
मंत्रालय के अनुसार, इस साल हज के लिए 1.84 लाख आवेदन आए हैं जिनमें से 70 वर्ष से अधिक उम्र के 10,621 लोगों और बिना ‘मेहरम’ (नजदीकी पुरुष रिश्तेदार) के हज पर जाने के लिए आवेदन करने वाली 4,314 महिलाओं के आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति दी गई.
ये भी पढ़ें- बकरी पालन ने बदली मोनिका की तकदीर, अब कमा रही ₹50 हजार का मुनाफा, आप भी लें आइडिया
हजयात्रा के लिए 1.4 लाख लोगों का हुआ चयन
मंत्रालय का कहना है कि 1.4 लाख लोगों का चयन हजयात्रा के लिए हुआ है उनको एसएमएस के माध्यम से सूचित कर दिया गया है और प्रतीक्षा सूची में जिनके नाम शामिल हैं उनको भी एसएमएस के जरिये जानकारी दी गई है. भारत से इस साल 1,75,025 लोग हज पर जाएंगे. हज यात्रा (Hajj Yatra 2023) के लिए पहली उड़ान भारत से 21 मई से शुरू होगी.
ये भी पढ़ें- आम आदमी की थाली से गायब नहीं होगी दाल, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- बकरी पालन ने बदली इस शख्स की किस्मत, 2 महीने की ट्रेनिंग के बाद खड़ा कर दिया ₹10 लाख का बिजनेस
06:47 PM IST