ब्रिटेन PM की रेस में सुनक सबसे आगे, मिला 100 कंजर्वेटिव नेताओं का समर्थन, जानें कौन हैं ये भारतवंशी
BRITAIN PM ELECTION: ऋषि सुनक एक बार फिर पीएम बनने की रेस में आगे निकल गए हैं. लिज ट्रस (Liz Truss) ने 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.
ब्रिटेन PM की रेस में सुनक सबसे आगे, मिला 100 कंजर्वेटिव नेताओं का समर्थन, जानें कौन हैं ये भारतवंशी
ब्रिटेन PM की रेस में सुनक सबसे आगे, मिला 100 कंजर्वेटिव नेताओं का समर्थन, जानें कौन हैं ये भारतवंशी
BRITAIN PM ELECTION: लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव होने वाले हैं. फिलहाल इस रेस में भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) सबसे आगे चल रहे हैं. उनके अलावा बोरिस जॉनसन और वरिष्ठ कैबिनेट सदस्य पेनी मोर्डौंट भी इस रेस में शामिल हैं. लिज ट्रस (Liz Truss) ने 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.
कहां हुआ ऋषि सुनक का जन्म
ये पंजाब के रहने वाले हैं. लेकिन इनका जन्म हैंपशायर में हुआ था. उनकी पढ़ाई विंचेस्टर कॉलेज से हुयी थी. जिसके बाद वे उच्च शिक्षा के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी चले गये. इनके माता-पिता 1960 में ब्रिटेन में आकर बस गए थे. उनके पिता यशवीर सुनक एक डॉक्टर और मां उषा फार्मासिस्ट हैं. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने कुछ समय के लिए अकाउंटेंट के रूप में भी काम किया.
मां के काम में करते थे मदद
ऋषि सुनक अपने पिता यशवीर और उषा सुनक की पहले बच्चे थे. पढ़ाई से जब भी उन्हें मौका मिलता वे अपने मां के फार्मेसी जाकर उनके काम में मदद करते थे. वे कई बार स्कूल के बाद कस्टमर को डिलीवरी देने जाते थे और दुकान का हिसाब-किताब देखते थे.
ऋषि सुनक का राजनीतिक सफर
ऋषि सुनक पहली बार साल 2015 में रिचमंड, यॉर्कशायर के सांसद बने थे. उसके बाद से वे लगातार वहां का प्रतिनिधित्व करते रहे. पिछले साल सुनक रिचमंड (यॉर्क्स) सीट से दूसरी बार सांसद चुने गये थे. वित्त मंत्री होने से पहले उन्हें साल 2018 में ब्रिटेन के आवास मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी.
नारायणमूर्ति की बेटी से हुई शादी
ऋषि सुनक भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद हैं. अक्षता मूर्ति नारायण मूर्ति की बेटी हैं. अक्षता मूर्ति सुनक की पत्नी हैं. अमेरिकी की स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान उनकी मुलाकात अक्षता मूर्ति से हुई. ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति की दो बेटियां हैं.
01:10 PM IST