मुश्किल समय में भी और दौलतमंद हो रहे हैं नारायण मूर्ति के दामाद और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, पत्नी से जुड़ी है वजह
हर साल जारी होने वाली ‘संडे टाइम्स रिच लिस्ट' में नारायण मूर्ति (Narayana Murthy) और सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) के दामाद और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murthy) और ऊपर चढ़ गए हैं.
इमेज क्रेडिट- ANI
इमेज क्रेडिट- ANI
हर साल जारी होने वाली ‘संडे टाइम्स रिच लिस्ट' में नारायण मूर्ति (Narayana Murthy) और सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) के दामाद और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murthy) और ऊपर चढ़ गए हैं. इस लिस्ट में दोनों ने करीब दो साल पहले अपनी जगह बनाई थी. उस वक्त संपत्ति (Wealth) के हिसाब से इस लिस्ट में दंपति 275वें पायदान पर थी. अब संपत्ति बढ़ने के साथ-साथ इस लिस्ट में वह करीब 30 पायदान ऊपर चढ़कर 245वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उनकी दौलत में ये तेजी उस मुश्किल दौर में देखने को मिल रही है, जब ब्रिटेन में अरबपतियों की संख्या लगातार घट रही है.
साल भर में 12 करोड़ पाउंड बढ़ी दौलत
पिछले साल दंपति की कुल दौलत 65.1 करोड़ पाउंड यानी लगभग 6890 करोड़ रुपये थी. इससे पिछले साल दंपति की कुल दौलत 52.9 करोड़ पाउंड थी. साल भर में उनकी दौलत में करीब 12 करोड़ पाउंड की तेजी देखने को मिली है. इसी के साथ वह ब्रिटिश प्रधानमंत्री आवास “10 डाउनिंग स्ट्रीट को अपना घर कहने वाले सबसे धनी लोग” बन गए हैं. बता दें कि 2022 में दंपति की दौलत 73 करोड़ पाउंड तक पहुंच गई थी, जिसकी तुलना में अभी उनकी संपत्ति काफी कम है.
किस वजह से बढ़ी दंपति की संपत्ति?
सुनक दंपति की संपत्ति बढ़ने की सबसे बड़ी वजह है इंफोसिस में उनकी हिस्सेदारी. ऋषि सुनक ने 2022-23 में करीब 22 लाख पाउंड की कमाई की, जबकि अक्षता मूर्ति को पिछले साल सिर्फ लाभांश के रूप में करीब 1.3 करोड़ पाउंड मिले. यानी देखा जाए तो अक्षता मूर्ति की कमाई उनके पति से भी अधिक रही. संडे टाइम्स ने तो अपने एनालिसिस में यह भी कहा है कि दंपति की सबसे ज्यादा वैल्यू वाली संपत्ति इंफोसिस में अक्षता मूर्ति की हिस्सेदारी है. इंफोसिस में अक्षता मूर्ति के शेयरों की वैल्यू 10.88 करोड़ पाउंड बढ़ने के साथ-साथ 59 करोड़ पाउंड हो गई.
Rishi Sunak's wealth surges by 120 mn Pounds amid UK billionaire slowdown
— ANI Digital (@ani_digital) May 18, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/UWnMSHDC0u#RishiSunak #AkshataMurty #UK #SuperRich pic.twitter.com/fomV090SrF
लगातार घट रही अरबपतियों की संख्या
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सुनक दंपति की दौलत में यह तेजी उस दौरान देखने को मिली है, जब अर्थव्यवस्था संकट के दौर से गुजर रही है और कहा जा रहा है कि अब अरबपतियों के बढ़ने की संख्या अपने अंत तक पहुंचने वाली है. बता दें कि यूके में लगातार तीसरे साल अरबपतियों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है. साल 2022 में यूके में 177 अरबपति थे, जिनकी संख्या अब घटकर 165 रह गई है. ताजा आंकड़ों के अनुसार ब्रिटेन के कुल 350 अमीर लोगों और परिवारों की कुल संपत्ति 795.36 अरब पाउंड है.
हिंदुजा परिवार एक बार फिर टॉप पर
इस साल की ‘संडे टाइम्स रिच लिस्ट' में एक बार फिर टॉप पर है भारतीय मूल का हिंदुजा परिवार. लंदन में अपने नए लग्जरी ओडब्ल्यूओ होटल की शुरुआत के साथ ही पिछले साल हिंदुजा परिवार की संपत्ति में तगड़ी तेजी आई और अब यह 37.196 अरब पाउंड तक पहुंच चुकी है. टॉप-10 की लिस्ट में भारत में जन्मे भाई, डेविड और साइमन रूबेन भी शामिल हैं, जो पिछले साल के चौथे स्थान से ऊपर होकर अब तीसरे स्थान पर आ गए हैं. रूबेन ब्रदर्स की संपत्ति करीब 24.977 अरब ब्रिटिश पाउंड होने का अनुमान है.
ये भारतीय भी शामिल हैं इस लिस्ट में
इस लिस्ट में 8वें नंबर पर अप्रवासी भारतीय कारोबारी आर्सेलर मित्तल इस्पात कंपनी के लक्ष्मी नारायण मित्तल हैं. उनकी अनुमानित संपत्ति करीब 14.921 अरब पाउंड है. पिछले साल के मुकाबले वह इस बार की लिस्ट में दो स्थान नीचे आए हैं. इस लिस्ट में 23वें स्थान पर वेदांत रिसोर्सेज के मालिक अनिल अग्रवाल हैं. उनकी संपत्ति करीब 7 अरब पाउंड है. बता दें कि वह भी 2023 के मुकाबले एक स्थान नीचे आए हैं.
10:45 AM IST