यहां आलू बिक रहा 17 हजार रुपए किलो, दूध की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
Venezuela: दरअसल यह देश काफी लंबे समय से आर्थिक हालात से जूझ रहा है. स्थिति इतनी खराब है कि लोगों के पास खाना खाने तक के पैसे नहीं हैं. भूखमरी इस कदर है कि लोग एक किलो चावल के लिए हत्याएं कर रहे हैं.
देश में आर्थिक संकट के चलते हालात इतने खराब हो चुके हैं. (फोटो: Pixabay)
देश में आर्थिक संकट के चलते हालात इतने खराब हो चुके हैं. (फोटो: Pixabay)
आप सामान्यत: आलू 10-20 रुपए किलो और दूध 45-52 रुपए प्रति लीटर के भाव पर खरीदते होंगे, लेकिन एक जगह ऐसी है जहां आलू 17 हजार रुपए किलो बिक रहा है. वहीं दूध 5 हजार रुपए लीटर के भाव पर बिक रहा है. आपको यह जानकर झटका लग सकता है, मगर यह सच है. ये जगह है वेनेजुएला. दरअसल यह देश काफी लंबे समय से आर्थिक हालात से जूझ रहा है. स्थिति इतनी खराब है कि लोगों के पास खाना खाने तक के पैसे नहीं हैं. भूखमरी इस कदर है कि लोग एक किलो चावल के लिए हत्याएं कर रहे हैं.
दुनिया से नहीं मांग रहे मदद
यहां इतनी खराब आर्थिक हालात के बावजूद वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो अंतरराष्ट्रीय मदद लेने के लिए तैयार नहीं हैं. मादुरो का कहना है कि उनका देश भिखारी नहीं है. यहां के लोगों में काफी रोष है. देश में आर्थिक संटक के चलते हालात इतने खराब हैं कि लोग देश छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं.
कीमतें सुनेंगे तो हैरान हो जाएंगे
आर्थिक संकट के चलते वेनेजुएला में एक किलो चिकन की कीमत 10277 रुपए है, जबकि किसी रेस्त्रां में खाना खाने के लिए लोगों को 30 से 40 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ रहे हैं. इसी तरह, एक दर्जन अंडे 6535 रुपए में, टमाटर 11 हजार रुपए किलो, मक्खन 16 हजार रुपए, 17 हजार रुपए किलो आलू, रेड टेबल वाइन 95 हजार रुपये, घरेलू बीयर 12 हजार में और कोका कोला की दो लीटर बोतल 6 हजार रुपए में बिक रहे हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
राजनीतिक संकट काफी गहरा
वेनेजुएला में राजनीतिक संकट काफी गहरा गया है. मनीभास्कर की खबर के मुताबिक, मादुरो के अलावा विपक्षी नेता जुआन गुएदो ने भी खुद को राष्ट्रपति घोषित कर रखा है. जुआन गुएदो चीन समेत उन देशों की यात्रा कर रहे हैं जो मादुरो को समर्थन देते हैं. जबकि कई पश्चिमी देश गुएदो को समर्थन देने की बात कही है. मादुरो ने विश्वास जताया है कि उनकी आवाज सुनी जाएगी और वेनेजुएला के लोगों को मदद मिल सकेगी. मादुरो देश में आम चुनाव की चेतावनी को मानने से मना कर चुके हैं.
06:05 PM IST