पाकिस्तान में 272 रुपए बिक रहा पेट्रोल, कीमत को फिर से 14 रुपए बढ़ाने की हो रही तैयारी
पाकिस्तान गंभीर आर्थिक चुनौती से गुजर रहा है. विदेशी मुद्रा भंडार को संभालने के लिए वहां की सरकार फिर से पेट्रोल की कीमत में 14 रुपए प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी कर सकती है. अभी की कीमत 272 रुपए प्रति लीटर है.
अगले पखवाड़े के लिए पाकिस्तान में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में 10-14 पाकिस्तानी रुपए प्रति लीटर की वृद्धि होने की संभावना है. मीडिया रिपोर्ट में शनिवार को यह जानकारी दी गई है. द न्यूज ने बताया कि उद्योग जगत के सूत्रों के अनुसार, वैश्विक बाजारों में तेल की बढ़ती कीमतों के कारण सरकार पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में वृद्धि कर सकती है. यह वृद्धि 14 पाकिस्तानी रुपए प्रति लीटर तक जा सकती है यदि सरकार पिछली समीक्षा के विपरीत एक्सचेंज रेट के नुकसान को भी एडजस्ट करती है.
50 रुपए प्रति लीटर की लेवी
भले ही सरकार एक्सचेंज लॉस को एडजस्ट करने से बच रही है, फिर भी वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों में वृद्धि के कारण पेट्रोल की कीमत में वृद्धि का सामना करना पड़ेगा. पेट्रोल की कीमत में अपेक्षित वृद्धि करों की वर्तमान दर पर आधारित है. सरकार शून्य सामान्य बिक्री (जीरो सेल टैक्स) कर के साथ पेट्रोल पर 50 पाकिस्तानी रुपए प्रति लीटर लेवी ले रही है.
272 रुपए बिक रहा है पेट्रोल
पाकिस्तान में अभी पेट्रोल का भाव 272 रुपए (PKR) प्रति लीटर है. इस बढ़ोतरी के बाद नई कीमत 287 रुपए के करीब पहुंच जाएगी. डीजल का भाव अभी 267 रुपए प्रति लीटर है. रमदान से टीक पहले मार्च में पेट्रोल की कीमत में 5 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी.
विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ाने की कोशिश
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मौजूदा परिदृश्य में, उन्होंने कहा, सरकार के पास पेट्रोल की कीमत बढ़ाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है क्योंकि इसकी वित्तीय स्थिति पहले से ही कम है. द न्यूज ने बताया कि साथ ही, सरकार विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने के लिए आईएमएफ कार्यक्रम को पुनर्जीवित करने के लिए बेताब प्रयास कर रही है.
01:23 PM IST