Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान में महंगाई के बाद बेरोजगारी की मार, कार, टायर और कपड़ों की कपनियां हो रही है बंद
Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान की आर्थिक हालत बद से बदतर होती जा रही है. महंगाई की मार झेल रही जनता पर अब बेरोजगारी की तलवार लटक रही है. कई कार कंपनी ने अपने प्लांट बंद करने का फैसला किया है.
Pakistan economy
Pakistan economy
Pakistan economic crisis: पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था हर दिन बदहाल होती जा रही है. आम जनता महंगाई की मार से बेहद त्रस्त हैं. वहीं, कई इंडस्ट्री और फैक्ट्री बंद होने के कगार पर पहुंच गई है. आईएमएफ से कर्ज की बांट जोह रहे पाकिस्तान में अब कच्चे माल की सप्लाई भी बाधित हो रही है. इस कारण कार कंपनी सुजुकी ने अपने प्लांट को बंद करने की घोषणा की है. इसके अलावा विदेशी मुद्रा की कमी के कारण भी कई कंपनियों को चलने में दिक्कत आ रही है. इस कारण हजारों नौकरियां पर संकट है.
21 फरवरी तक बंद रहेंगे प्लांट
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया है कि वह अपना प्लांट 21 फरवरी तक बंद कर रहे हैं. पुर्जों की कमी के कारण ये फैसला लिया गया है. टायर और ट्यूब बनाने वाली कंपनी गांधार टायर एंड रबर कंपनी ने 13 फरवरी से अपने प्लांट बंद कर दिए थे. कच्चे माल के आयात में आ रही दिक्कत और कॉमर्शियल बैंक से खेप को निकालने में हो रही दिक्कतों के बाद ये फैसला लिया गया है. इसके अलावा कई फर्टिलाइजर, स्टील और कपड़ा उद्योग से जुड़ी कंपनियों ने भी अपने कारखाने बंद कर दिए हैं.
65 फीसदी तक घटी कार की सेल्स
पाकिस्तान के ऑटोमोटिव मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन के डाटा के मुताबिक ज्यादातर कार कंपनी की यूनिट बंद हो गई है. इसका असर पाकिस्तान में कार की सेल्स पर भी पड़ा है. जनवरी 2023 में कार की बिक्री 65 फीसदी तक घट गई है. ये पिछले तीन साल में सबसे कम है. दिसंबर 2022 में इंडस मोटर कंपनी जो टोयोटा की गाड़ियां बनाती है उसने आयात पर लगे बैन के कारण अपने मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट 10 दिन तक बंद करने का निर्णय लिया था. जनवरी में खबरें आई थीं कि डॉलर की कमी के कारण कई मल्टी नेशनल कंपनी ने पाकिस्तान में अपने मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट को बंद करने का निर्णय लिया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पाकिस्तान में दवाई कंपनियां भी बंद होने की कगार पर है. दवाई कंपनीज ने पाकिस्तान ड्रग रेगुलेटरी अथॉरिटी को बताया है कि वह अपना प्रोडक्शन बंद कर रहे हैं. कच्चे माल उपलब्ध ने होने और कीमतें बढ़ाने के कारण उन्होंने ये फैसला लिया है.
10:45 AM IST