Pakistan By-Election 2022 Results: इमरान खान की पॉपुलरिटी बरकरार, पार्टी ने जीती सबसे ज्यादा सीटें, खुद 6 सीटों पर हुए विजयी
Pakistan By-Election 2022 Results: उपचुनाव के लिए रविवार को मतदान हुआ और मुख्य मुकाबला प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) और खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के बीच था.
Pakistan By-Election 2022 Results: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की पॉपुलरिटी पाकिस्तान में लगता नहीं है कि कोई कमी आई है. इसका ताजा सबूत है पाकिस्तान में हुए ताजा उपचुनाव के नतीजे. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नीत पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने देश में संसद और प्रांतीय विधानसभा की 11 सीटों पर हुए उपचुनाव में सबसे ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज की है. भाषा की खबर के मुताबिक, उपचुनाव के लिए रविवार को मतदान हुआ और मुख्य मुकाबला प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) और खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Imran Khan's party PTI) के बीच था.
इमरान खान ने खुद छह सीटें जीती
खबर के मुताबिक, अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के लिए यह चुनाव अपनी लोकप्रियता को परखने का एक मौका था. पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) के मुताबिक, संसद (नेशनल असेम्बली) की आठ और पंजाब प्रांत की विधानसभा की तीन सीट पर चुनाव हुआ. चुनाव में कुल 101 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें से पंजाब में 52, सिंध में 33 और खैबर पख्तूनख्वा में 16 प्रत्याशी थे. खान ने खुद संसद की सात सीटों पर चुनाव लड़ा, जिसमें से छह पर उन्हें जीत मिली.
पंजाब विधानसभा की दो सीटों पर भी जीत
कराची सीट पर पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (PPP) के उम्मीदवार ने उन्हें मात दी. उनकी पार्टी को मुलतान में भी हार का सामना करना पड़ा, जहां पीटीआई ने मेहर बानो कुरैशी का समर्थन किया था. मेहर पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की बेटी हैं. संसद की छह सीट के अलावा पीटीआई ने पंजाब विधानसभा की दो सीटों पर भी जीत दर्ज की. इससे पंजाब के उनके मुख्यमंत्री चौधरी परवेज इलाही की स्थिति और मजबूत हो गई है. पीटीआई के महासचिव असद उमर ने कहा कि चुनाव के नतीजे नीति निर्माताओं के लिए अपनी गलती का एहसास करने और पाकिस्तान में नए सिरे से चुनाव करवाने का एक मौका है.
लेकिन इन तीन सीटों पर नहीं जीते
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लीम लीग-नवाज (Pakistan Muslim League-Nawaz) ने सिर्फ एक सीट पर ही जीत दर्ज की. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ नीत पीएमएल-एन को बढ़ती महंगाई पर काबू न कर पाने का खामियाज़ा भुगतना पड़ा. हालांकि पीटीआई (Pakistan Tehreek-e-Insaf) को 11 में से उन तीन सीट पर हार का सामना करना पड़ा, जो इमरान खान सरकार (Imran Khan) गिरने के बाद उनके सांसदों के इस्तीफे की वजह से खाली हुई थीं.
04:03 PM IST