इमरान खान की पहली पत्नी ने एलन मस्क से की शिकायत, बेटों के एकाउंट को बताया फर्जी
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) प्रमुख इमरान खान की पहली पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने ट्विटर के CEO एलन मस्क से शिकायत की है.
SOURCE(ANI)
SOURCE(ANI)
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) प्रमुख इमरान खान की पहली बीवी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने ट्विटर के निवर्तमान CEO एलन मस्क से माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर उनके बेटे के नाम पर फर्जी अकाउंट्स की शिकायत की है. उन्होंने दावा किया है कि पाकिस्तान में एक राजनीतिक एजेंडे के तहत यह अकाउंट्स बनाया गया हैं.
गोल्डस्मिथ ने बताया बेटे का एकाउंट फर्जी
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पहली पत्नी गोल्डस्मिथ ने गुरुवार देर रात एक ट्वीट करते हुए लिखा कि, धन्यवाद एलन मस्क..पाकिस्तान में राजनीतिक एजेंडे के लिए मेरे बच्चे के नाम से फर्जी अकाउंट्स धोखेबाजों द्वारा बनाए गए हैं. जबकि मेरे बच्चे सोशल मीडिया पर नहीं हैं और उनका ऐसा कोई प्लान भी नहीं है. यह सब पाकिस्तान की राजनीति के लिए किया जा रहा है. क्योंकि सोशल मीडिया से मेरे बच्चों का कोई लेना-देना नहीं है. बावजूद इसके बच्चो की फेक अकाउंट्स बनाए गए है.
गोल्डस्मिथ का कब हुआ तलाक
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके इमरान खान और गोल्डस्मिथ खान की शादी मई 1995 में हुई थी.लेकिन ये रिश्ता लंबे समय तक टीका नही और नौ साल बाद जून 2004 में उनका तलाक हो गया. गोल्डस्मिथ और खान के इस शादी से दो बेटे हैं- एक सुलेमान ईसा, जिसना जन्म 1996 में हुआ और दुसरा कासिम, जिसका जन्म 1999 में हुआ. हालांकि इन्हें पाकिस्तान की राजनीति से कोई लगाव नहीं है. इनका फेक अकाउंट्स बना कर पाकिस्तान की राजनीति में इस्तेमाल किया जा रहा है.
इमरान खान की गिरफ्तारी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
9 मई को पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी हुई. राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) के एक अधिकारी ने बताया कि खान को प्रॉपर्टी कारोबारी मलिक रियाज को जमीन स्थानांतरित करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है और उन्हें एनएबी को सौंपा जा रहा है. उन्होंने बताया कि खान को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें.
04:08 PM IST