कार कंपनी NISSAN के पूर्व चेयरमैन सलाखों के पीछे कहेंगे HAPPY NEW YEAR, हिरासत बढ़ी
अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, टोक्यो अभियोजकों ने कार जगत के कारोबारी की हिरासत जारी रखने की मांग की थी, जिस पर अदालत का यह फैसला आया है.
निसान मोटर के पूर्व अध्यक्ष कार्लोस घोस्न की हिरासत बढ़ गई है
निसान मोटर के पूर्व अध्यक्ष कार्लोस घोस्न की हिरासत बढ़ गई है
टोक्यो की एक अदालत ने निसान मोटर के पूर्व अध्यक्ष कार्लोस घोस्न की हिरासत 10 दिनों के लिए बढ़ा दी है. रविवार को एक बयान में इस बात की जानकारी दी गई. टोक्यो जिला अदालत ने कहा कि हिरासत की उनकी पूर्ण अवधि 1 जनवरी 2019 को समाप्त होगी. अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, टोक्यो अभियोजकों ने कार जगत के कारोबारी की हिरासत जारी रखने की मांग की थी, जिस पर अदालत का यह फैसला आया है.
अभियोजकों का आरोप हैं कि कार्लोस ने 1.6 करोड़ डॉलर से ज्यादा का निजी निवेश घाटा जापान की कार निर्माता कंपनी को हस्तांतरित कर दिया था. हिरासत बढ़ाए जाने का मतलब है कि कार्लोस टोक्यो के मुख्य हिरासत केंद्र में ही रहेंगे. वित्तीय दुराचार के प्रारंभिक आरोपों पर नवंबर में गिरफ्तार होने के बाद से वह यहां हिरासत में हैं.
कार्लोस ने आरोप खारिज किया
शुक्रवार को अभियोजकों ने निवेश घाटे पर कार्लोस के खिलाफ नए गिरफ्तारी वारंट जारी किए, जिससे हिरासत अवधि बढ़ाए जाने से पहले उन्हें 48 घंटे तक हिरासत में रखने की इजाजत मिल गई थी. 64 वर्षीय कारोबारी ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है और जोर देते हुए कहा कि लेनदेन वैध रूप से हुआ था.
TRENDING NOW
आय को कम दिखाने का है आरोप
अपनी आय को 2010 से 2015 के बीच पांच अरब येन (करीब 4.4 करोड़ डॉलर) कम दिखाए जाने के चलते घोसन को गिरफ्तार किया गया है. निसान मोटर्स ने उन्हें अपने निदेशक मंडल से बाहर कर चेयरमैन पद से बर्खास्त कर दिया है. जापानी कानून के अनुसार, किसी आरोपी को अलग-अलग आरोपों के लिए कई बार गिरफ्तार किया जा सकता है. यह अभियोजकों को लंबे समय तक उससे पूछताछ करने की अनुमति देता है.
(इनपुट एजेंसी से)
05:00 PM IST