Nepal Plane Crash: उड़ता जहाज बना आग का गोला और समा गई 68 जिंदगियां, क्रैश एयरक्राफ्ट का विजय माल्या के किंगफिशर से है कनेक्शन
येति एयरलाइंस के दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स सोमवार को दुर्घटनास्थल से बरामद कर लिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर बरामद किए गए हैं. बता दें कि नेपाल में पिछले 30 से अधिक वर्षों में हुआ यह सबसे भीषण विमान हादसा है.
Nepal Plane Crash: नेपाल में प्लेन क्रैश में 68 लोगों की जान चली गई. येति एयरलाइंस के ATR-72 विमान में सवार 72 लोगों में से 4 लोगों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इसमें 5 भारतीय भी शामिल थे. क्रैश होने वाली इस एयरक्राफ्ट का भारत में बंद हो चुकी एयरलाइन कंपनी किंगफिशर से कनेक्शन है. बता दें कि काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरने वाली इस फ्लाइट में 68 पैंसेजर्स और 4 क्रू मेंबर्स शामिल थे. दुर्घटना के चलते नेपाल में आज यानी सोमवार को राष्ट्रीय शोक रखा गया है. लैंडिंग से मात्र 10 सेकेंड पहले क्रैश होने वाली इस फ्लाइट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कैसे उड़ता हुआ जहाज आग के गोले में तब्दील हो गया और सवार सभी की मौत हो गई.
दुर्घटनाग्रस्त विमान का मिला ब्लैक बॉक्स
येति एयरलाइंस के दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स सोमवार को दुर्घटनास्थल से बरामद कर लिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर बरामद किए गए हैं. बता दें कि नेपाल में पिछले 30 से अधिक वर्षों में हुआ यह सबसे भीषण विमान हादसा है.
कैश एयरक्राफ्ट का किंगफिशर से कनेक्शन
Cirium Fleets डाटा के मुताबिक येति एयरलाइन का दुर्घटनाग्रस्त एयरक्राफ्ट पहले भारत की बंद हो चुकी घरेलू एयरलाइन कंपनी किंगफिशर के फ्लीट का हिस्सा थी. जारी रिपोर्ट्स के मुताबिक 9N-ANC एयरक्राफ्ट साल 2007 में Kingfisher Airlines को डिलीवर की गई थी. फिर 6 साल बाद इसे थाईलैंड के Nok Air ने खरीद लिया. उसके बाद साल 2019 में नेपाल की Yeti Airlines ने खरीदा. बता दें कि किंगफिशर एयरलाइंस शराब कारोबारी विजय माल्या (Vijay Malya) की थी.
एयरपोर्ट से थोड़ी ही दूर पर हुआ हादसा
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
एयरक्राफ्ट क्रैश काठमांडू से 200 किमी वेस्ट में पोखरा के लिए उड़ान भरी थी. Yeti Airlines के ट्विन इंजन ATR 72 एयरक्राफ्ट में कुल 72 लोग सवार थे, जिसमें 4 क्रू मेंबर भी शामिल थे. यात्रियों में 15 विदेशी नागरिक शामिल थे. प्लेन पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लगभग 1.6 किमी दूर क्रैश हुआ. हादसे के बाद एयरक्राफ्ट के टुकड़े चारो ओर बिखर गए. ताजा जानकारी के मुताबिक इसमें सवार सभी लोगों की मौत हो चुकी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:09 PM IST