हमास हमले पर इजरायली पीएम नेतन्याहू ने दी चेतावनी, कहा- 'मलबे में बदल देंगे पूरा शहर'
Israel-Palestine Conflict: हमास हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने खुली चेतावनी देते हुए कहा कि इजराइल बदला लेगा.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Israel-Palestine Conflict: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने इस्लामिक प्रतिरोध आंदोलन (हमास) के रॉकेट और घुसपैठ हमले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने का संकल्प लिया है. शनिवार शाम को एक टेलीविजन संबोधन में, इजरायली नेता ने उस दिन को इजरायल के इतिहास में एक गंभीर क्षण बताया और कहा कि उनका देश "बदला लेगा" और हमास के आतंकवादियों को हराएगा. उन्होंने कहा कि इज़राइल रक्षा बल हमास की क्षमताओं को नष्ट करने के लिए तुरंत अपनी सारी शक्ति का उपयोग करेंगे.
इजराइल लेगा बदला
नेतन्याहू ने X पर पोस्ट कर कहा कि हमास हम सभी की हत्या करना चाहता है. यह एक ऐसा दुश्मन है जो बच्चों और माताओं की उनके घरों में, उनके बिस्तरों में हत्या किया है, एक ऐसा दुश्मन है जो बुजुर्गों, बच्चों और युवा महिलाओं का अपहरण करता है, जो बच्चों सहित हमारे नागरिकों की हत्या और नरसंहार करता है, जो छुट्टियों का आनंद लेने के लिए बाहर गए थे.उन्होंने कहा कि आज जो हुआ वह इज़राइल में अभूतपूर्व है - और मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि ऐसा दोबारा न हो.
This morning, on Shabbat and a holiday, Hamas invaded Israeli territory and murdered innocent citizens including children and the elderly. Hamas has started a brutal and evil war.
— Benjamin Netanyahu - בנימין נתניהו (@netanyahu) October 8, 2023
We will be victorious in this war despite an unbearable price. This is a very difficult day for all…
हमास ने दागे 300 रॉकेट
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पूरे दिन नेतन्याहू व्यापक विचार-विमर्श में लगे रहे. एक आश्चर्यजनक हमले में, शनिवार तड़के से हमास द्वारा इज़राइल पर लगभग 3,000 रॉकेट दागे गए.
जैसा कि इज़रायली अधिकारियों ने पुष्टि की है, हमास ने कुछ इज़रायली नागरिकों और सैनिकों को भी बंधक बना लिया है. जवाब में, इजरायली सेना ने दिन भर में गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर दर्जनों हवाई हमले किए.
हमास के सैन्य ठिकानों पर इजराइल का हमला
Attached is footage of a strike on Hamas military targets located in multi-story buildings in the Gaza Strip pic.twitter.com/iHqT7ta74Z
— Israeli Air Force (@IAFsite) October 8, 2023
232 फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए
उन्होंने इज़रायली नागरिकों को आगाह किया कि इस युद्ध में समय लगेगा, यह कठिन होगा और हमारे सामने अभी भी चुनौतीपूर्ण दिन हैं. संघर्ष के कारण दोनों पक्षों को काफी नुकसान हुआ है. गाजा में फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इजरायली हवाई हमलों के कारण इलाके में कम से कम 232 फिलिस्तीनी मारे गए और 1,697 घायल हो गए. इस बीच, इसराइलियों की मौत का आंकड़ा 200 से अधिक हो गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:27 AM IST