ईरान-इजरायल जंग से बढ़ी भारत की टेंशन! Air India ने इन देशों में जाने वाले पैसेंजर्स के लिए जारी की एडवायजरी
Iran-Israel war: Air India के सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली से लंदन जाने वाली फ्लाइट ईरान के हवाई क्षेत्र के पास से गुजरती है, जिसका रूट बदला जा सकता है. एयरलाइन अपने सभी अंतरराष्ट्रीय रूट पर नजर रख रही है.
Iran-Israel war: ईरान और इजरायल के बीच युद्ध की स्थिति को देखते हुए Air India दोनों देशों से सटे हवाई क्षेत्रों पर विमानों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा सकती है. इसके साथ ही एयर इंडिया अपने हवाई क्षेत्र के रूट बदलने पर भी विचार कर रही है.
बदल सकता है लंदन जाने वाली फ्लाइट का रूट
एयर इंडिया के सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली से लंदन जाने वाली फ्लाइट ईरान के हवाई क्षेत्र के पास से गुजरती है, जिसका रूट बदला जा सकता है. एयरलाइन अपने सभी अंतरराष्ट्रीय रूट पर नजर रख रही है. एयर इंडिया के एक अधिकारी के मुताबिक, इस दौरान फ्लाइट को जीरो रिस्क पर ऑपरेट किया जाएगा.
एक्स्ट्रा फ्लाइट लेकर उड़ेंगी फ्लाइट्स
Air India ने बताया कि एयरलाइन ने अपने सभी इंटरनेशनल फ्लाइट में एक्स्ट्रा फ्यूल रखने का आदेश दिया है, ताकि डायवर्जन की स्थिति में फ्लाइट ईरान या इजराइल के हवाई क्षेत्र से दूर सुरक्षित हवाई क्षेत्र में उतर सके.
एयर इंडिया रख रही है स्थिति पर नजर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Air India ने एक बयान में बताया, "हमारी सभी उड़ानों पर किसी भी संभावित खतरों और सुरक्षा जोखिम के लिए लगातार नजर रखी जा रही है. चाहे वह मिडिल ईस्ट में हो या हमारे रूट नेटवर्क के किसी अन्य हिस्से में हो. आवश्यकता पड़ने पर हमारे नॉन स्टॉप फ्लाइट्स को भी न्यूनतम प्रभाव वाले जोखिम वाले क्षेत्रों से बचने के लिए समायोजन किया जाता है. स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है."
ईरान ने इजरायल पर किया हमला
ईरानी सेना ने मंगलवार रात इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों की बौछार कर दी. हमले में मुख्य रूप से "सैन्य और सुरक्षा प्रतिष्ठानों" को निशाना बनाया गया है. इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के एक बयान का हवाला देते हुए मीडिया रिपोर्टों ने पुष्टि की है कि ईरान से इजरायल की ओर बड़ी संख्या में मिसाइलें दागी गई हैं. IRGC ने धमकी दी है कि अगर इजरायल जवाब देता है, तो वह दूसरा हमला करेगा.
तस्नीम समाचार एजेंसी ने बताया कि IRGC ने मिसाइल हमले को "इजरायली सेना द्वारा हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हनीयेह और आईआरजीसी कमांडर मेजर जनरल सैय्यद अब्बास निलफोरुशन की हत्या का बदला" बताया. इसने कहा कि इसकी वायु सेना ने महत्वपूर्ण ठिकानों को निशाना बनाया.
ईरान ने इजरायल पर दागी 180 बैलिस्टिक मिसाइल
इजरायली मीडिया ने बताया कि ईरान ने मंगलवार रात इजरायल पर करीब 180 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी. इज़राइल रक्षा बलों (IDF) के अनुसार, इज़रायली वायु रक्षा प्रणाली ने ईरान द्वारा दागी गई 180 बैलिस्टिक मिसाइलों में से एक "बड़ी संख्या" को लक्ष्य से पहले ही रोक दिया.
03:24 PM IST