10 दिनों में झमाझम बरसेगा पैसा, खरीद लें ये 3 Stocks; जानें टारगेट-स्टॉपलॉस डीटेल
Stocks to BUY: एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने अगले 10 दिन के लिहाज से 3 क्वॉलिटी स्टॉक्स को पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए चुना है. जानिए इनके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल क्या है.
Stocks to BUY for 10 days.
Stocks to BUY for 10 days.
Stocks to BUY: शेयर बाजार पर इस प्रॉफिट बुकिंग हावी है. निफ्टी में गिरावट देखी जा रही है और यह 25800 के नीचे फिसल गया है. जियो पॉलिटिकल सिचुएशन के कारण बाजार पर दबाव बने रहने की संभावना है. ऐसे में ट्रेडर्स को संभल कर पोजिशन लेने की जरूरत है. HDFC सिक्योरिटीज ने अगले 10 दिन के लिहाज से पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए 3 स्टॉक्स का चयन किया है. आइए जानते हैं कि इनके लिए क्या टारगेट और स्टॉपलॉस दिए गए हैं.
Stylam Industries Share Price Target
प्लाईबोर्ड बनाने वाली कंपनी Stylam Industries का शेयर 2117 रुपए पर है. इस स्टॉक को 2100-2040 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. रेंज के निचले स्तर पर ADD कर सकते हैं. पहला टारगे 2250 रुपए का बनता है. गिरावट आने पर 1995 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 7.2 फीसदी और दो हफ्ते में फ्लैट रिटर्न दिया है. स्टॉक में वॉल्यूम के साथ अपमूव देखा जा रहा है.
RHI Magnesita Share Price Target
कैपिटल गुड्स सेक्टर के लिए काम करने वाली कंपनी RHI Magnesita का शेयर मंगलवार को तीन फीसदी की तेजी के साथ 623 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक्स हाई 830 रुपए का है. तीन दिनों की बड़ी गिरावट के बाद मंगलवार को शेयर में तेजी आई है. 615 रुपए की रेंज में खरीदने और 596 रुपए की रेंज में ADD करने की सलाह है. 653 रुपए का टारगेट और 585 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. पिछले एक हफ्ते में शेयर ने कोई रिटर्न नहीं दिया है. दो हफ्ते का रिटर्न 5.5 फीसदी और एक महीने का रिटर्न करीब 2 फीसदी है.
ATUL Share Price Target
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
स्पेशिएलिटी केमिकल कंपनी ATUL LTD का शेयर मंगलवार को सवा चार फीसदी की तेजी के साथ 8012 रुपए पर बंद हुआ. 7808-7599 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. निचली रेंज में इसे ADD कर सकते हैं. 8278 रुपए का टारगेट और 7547 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस स्टॉक में पिछले एक हफ्ते में 6 फीसदी, दो हफ्ते में 2.2 फीसदी और एक महीने में फ्लैट रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:17 PM IST