India-UAE CEPA के एक साल; ज्वेलरी, कार, ब्युटी प्रॉडक्ट का एक्सपोर्ट बढ़ा
India-UAE CEPA: दोनों देशों के बीच हुए एग्रीमेंट से कारोबार को बढ़ावा मिला है और इससे घरेलू इंडस्ट्री को फायदा हुआ है. हाल ही में गोल्ड इम्पोर्ट शर्तों में छूट के लिए टैरिफ रेट कोटा (TRQ) का संशोधित नोटिफिकेशन भी जारी हुआ है.
(Representational Image)
(Representational Image)
India-UAE CEPA One Year: भारत-यूएई व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (CEPA) के एक साल पूरे होने पर वाणिज्य सचिव सुनील बर्तवाल ने कहा कि दोनों देशों में एक्सपोर्ट और इम्पोर्ट बढ़ा है. लेबर इंटेंसिव सेक्टर में च्छी-खासी बढ़ोतरी हुई है. दोनों देशों के बीच हुए एग्रीमेंट से कारोबार को बढ़ावा मिला है और इससे घरेलू इंडस्ट्री को फायदा हुआ है. हाल ही में गोल्ड इम्पोर्ट शर्तों में छूट के लिए टैरिफ रेट कोटा (TRQ) का संशोधित नोटिफिकेशन भी जारी हुआ है.
सबसे जल्दी लागू होने वाला समझौता
उन्हेांने बताया कि CEPA दोनों देशों में व्यापार को लेकर अच्छी पहल साबित हुआ है. यह सबसे तेजी से लागू होने वाला बॉयलेटरल समझौता है. पिछले 11 महीने में सर्टिफिकेट ऑफ ओरिजिन जारी होने में सीईपीए दूसरे स्थान पर रहा है. वाणिज्य सचिव ने कहा कि UAE एक transit hub है इसलिए Aircraft और जुड़े उत्पादों में बढ़त देखी गई.
ज्वेलरी, कार, ब्युटी प्रॉडक्ट का एक्सपोर्ट बढ़ा
वाणिज्य सचिव का कहना है कि भारत-यूएई के बीच समझौते से ज्वेलरी, कार, ब्युटी प्रॉडक्ट का एक्सपोर्ट बढ़ा है. हालांकि Iron, Steel, apparel आदि का एक्सपोर्ट उस तरह से नहीं बढ़ा लेकिन आगे बेहतर एक्सपोर्ट की उम्मीद है. Aircrafts, Spacecrafts और parts के एक्सपोर्ट में 4859 फीसदी का इजाफा हुआ है. इंडस्ट्री का कहना है कि FTAs किसी भी तरह के एक्सपोर्ट इन्सेंटिव से बेहतर है.
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:40 PM IST