मुनाफे के लिए चीन की शातिर चाल, धड़ाधड़ कर रहा है मशहूर Brands की नकल
गोल्ड मैन सैक्स अमेरिका का बड़ा बैंक है, लेकिन चीन में इसकी नकल करने में भी गुरेज नहीं किया. कुछ समय पहले गोल्ड मैन सैक्स की नकली ब्रांच का चीन में खुलासा हुआ था.
दुनिया के तमाम पॉपुलर ब्रांड्स की नकल पर चीन में प्रोडक्ट्स बेचे जा रहे हैं. (फोटो: जी बिजनेस)
दुनिया के तमाम पॉपुलर ब्रांड्स की नकल पर चीन में प्रोडक्ट्स बेचे जा रहे हैं. (फोटो: जी बिजनेस)
चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी है. चीन तमाम तरह के प्रोडक्ट बनाता है, जिन्हें दुनियाभर के बाजारों में बेचता है. चीनी प्रोडक्ट्स सस्ते जरूर होते हैं, लेकिन उनकी क्वालिटी खराब ही होती है. चीन मुनाफा कमाने के लिए शातिर चाल चलता रहा है. खुलासा हुआ है कि चीन ने कई सारे इंटरनेशनल ब्रांड्स की कॉपी कर रखी है. दुनिया के तमाम पॉपुलर ब्रांड्स की नकल पर चीन में प्रोडक्ट्स बेचे जा रहे हैं. फोटो के जरिए जानिए कैसे चीन करता है ब्रांड नेम की चोरी...
चीन में निकली थी गोल्ड मैन सैक्स की नकली ब्रांच
गोल्ड मैन सैक्स अमेरिका का बड़ा बैंक है, लेकिन चीन ने इसकी नकल करने में भी गुरेज नहीं किया. कुछ समय पहले गोल्ड मैन सैक्स की नकली ब्रांच का चीन में खुलासा हुआ था. इसके बाद चीन की छवि पर सवाल उठने लगे हैं. लेकिन, ये कोई अनोखा मामला नहीं है, बल्कि चीन पहले भी इस तरह की शातिर चाल चलता रहा है. चीन अमेरिकी आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल की कॉपी करने के साथ ही कई मशहूर ब्रांड्स की कॉपी कर चुका है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
केएफसी को बना दिया केएफजी
केएफसी दुनियाभर में मशहूर स्नैक्स एंड फूड रेस्टोरेंट है. इसकी स्थापना 20 मार्च 1930 को हुई थी. इस फास्ट फूड कंपनी के 118 देशों में 19000 से ज्यादा आउटलेट्स हैं. चीन ने इस ब्रांड की कॉपी KFG के नाम से की है. ऑरिजनल केएफसी पर एक फोटो लगा है, जबिक चीन में उसी शक्ल का दूसरा व्यक्ति लगा दिया गया है.
प्ले स्टेशन को बनाया पॉली स्टेशन
प्ले स्टेशन जापान का नामी ब्रांड है. इसकी स्थापना 3 दिसंबर 1994 को जापान में हुई थी. यह कंपनी वीडियो गेम बनाती है, जिन्हें सोनी कंप्यूटर एंटरटेनमेंट डेवलप करती है. चीन ने इस ब्रांड को पॉली स्टेशन नाम से कॉपी कर लिया.
नाइकी को बना दिया नाइबी
NIKE अमेरिका की स्पोर्ट्स कंपनी है, जिसकी स्थापना 1964 में ब्लू रिबन स्पोर्ट्स के नाम से हुई थी. 1971 में इसका नाम बदलकर नाइकी रखा गया था. चीन ने इस मशहूर ब्रांड के नाम को तोड़-मरोड़ कर नाइबी (NIBE) कर दिया.
पिज्जा हट को बना दिया पिज्जा हुह
पिज्जा हट की स्थापना अमेरिका के कंसास राज्य में 1958 में हुई थी. इस कंपनी ने दुनिया के 150 से ज्यादा देशों में 12000 से ज्यादा आउटलेट्स खोल रखे हैं. चाइना ने इस ब्रांड के लोगो को लगभग हूबहू कॉपी किया है. चाइना में इसकी स्पेलिंग (PIZZA HUH) है, जबकि इसे असल में PIZZA HUT कहा जाता है.
मैक्डोनाल्ड को बनाया मैडोनल
चीन ने अमेरिकी फूड चेन मैक्डोनाल्ड को भी कॉपी किया है. अमेरिकी फूड चेन की शुरुआत 1940 में कैलीफोर्निया से हुई थी. चीन ने इसके नाम को कॉपी करते हुए मैडोनल (MaDonal) फूड चेन शुरू कर दी. इस फूड चेन की खासियत भी ये है कि इसका बर्गर चीन में काफी मशहूर है.
ओले को बना दिया ओके
OLAY ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने वाली नामी इंटरनेशनल ब्रांड है. इसकी स्थापना डरबन, साउथ अफ्रीका में 1949 में हुई थी. यह शैंपू, फेसवॉश जैसे कई प्रोडक्ट बनाती है. चीन ने इस कंपनी के शैंपू ब्रांड को OKAY नाम से कॉपी कर लिया है.
03:15 PM IST