Elon Musk ने ट्वीट किया- नमस्ते, भारतीय फॉलोअर्स ने दिए ये कॉम्प्लिमेंट्स, पढ़ें जोरदार प्रतिक्रिया
Elon Musk news: ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ने मंगलवार को अपने लाखों भारतीय फॉलोअर्स को 'नमस्ते' कहा. भारतीय फॉलोअर्स ने कहा -शायद आप भारतीयों से जुड़ना चाहते हैं, लगता है कि आपकी टीम में भारतीय आपको सही शिक्षा दे रहे हैं.
Elon Musk news: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ने मंगलवार को अपने लाखों भारतीय फॉलोअर्स को 'नमस्ते' कहा. इससे पहले उन्होंने ब्लू टिक सर्विस को फिर से वेरिफाई करने के लिए रोक दिया है. इसे 29 नवंबर से लॉन्च किया जाना था. एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्वीट किया, नमस्ते.मैं बहुत अच्छा समय बिता रहा हूं. मस्क समझते हैं कि भारत ट्विटर के लिए एक प्रमुख बाजार है और कई भारतीय मूल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर कंपनी में काम कर रहे हैं.
ब्लू टिक सर्विस शुरू नहीं होगी, जबतक...
खबर के मुताबिक, उन्होंने यह भी कहा कि जब तक फेक या डुप्लीकेट अकाउंट को रोकने का उपाय नहीं हो जाता, twitter पर ब्लू टिक सर्विस शुरू नहीं होगी. शायद व्यक्तियों की तुलना में संगठनों के लिए अलग-अलग कलर का इस्तेमाल किया जाएगा. मस्क के नमस्ते ट्वीट पर कई फॉलोअर्स ने उन्हें कमेंट्स के साथ बधाई भी दी. एक फॉलोअर ने पोस्ट किया- वह ट्विटर पर भारतीयों से जुड़ना चाहते हैं, लगता है कि आपकी टीम में भारतीय आपको सही शिक्षा दे रहे हैं!
Namaste 🙏
— मालिनी अवस्थी Malini Awasthi (@maliniawasthi) November 21, 2022
Kindly lift the shadow ban on my account, it's been going on for quite some time now!
Twitter को मस्क ने 44 अरब डॉलर में खरीदा
एक और पोस्ट में एक अन्य फॉलोअर ने कहा- नमस्कार. भारतीय मूल के पूर्व ट्विटर एक्जिक्यूटिव श्रीराम कृष्णन, ट्विटर पर शुरुआती बदलावों में एलन मस्क की मदद कर रहे हैं.ट्विटर को मस्क ने 44 अरब डॉलर में खरीदा है. एक और फॉलोअर ने देसी अंदाज में रिप्लाई किया- राम राम भाई. इतना ही नहीं जानी-मानी सिंगल मालिनी अवस्थी ने भी इस ट्वीट पर अपनी डिमांड रखते हुए लिखा - कृपया मेरे अकाउंट पर से शैडो बैन हटा दें, यह काफी समय से चल रहा है!.
Namaste 🙏
— मालिनी अवस्थी Malini Awasthi (@maliniawasthi) November 21, 2022
Kindly lift the shadow ban on my account, it's been going on for quite some time now!
भारतीय अहम भूमिका निभाएंगे
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
एक और फॉलोअर ने Elon Musk को रिप्लाई में कहा-नमस्ते. ट्विटर की ग्रोथ स्टोरी में भारतीय अहम भूमिका निभाएंगे! कई भारतीय और पश्चिमी डेस्कटॉप बुद्धिजीवियों की अपेक्षाओं के विपरीत, आपको भारत की ओर से शुभकामनाएं, प्रिय एलन मस्क. जब से मस्क ने ट्विटर (Elon Musk tweeted Namaste) का अधिग्रहण किया है, वह लगातार सुर्खियों में हैं. कभी अपने ट्वीट को लेकर तो कभी बड़े फैसले को लेकर. ब्लू टिक के लिए मस्क ने 8 डॉलर हर महीने वसूलने का भी ऐलान कर दिया है, जिस पर दुनियाभर में भारी प्रतिक्रिया सामने आई.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:52 AM IST