Twitter के बाद अब Coca-Cola पर टिकी एलन मस्क की निगाहें, ट्वीट कर बताया क्यों खरीदना चाहते हैं कंपनी
Elon Musk ने गुरुवार को सभी को उस समय चौंका दिया जब उन्होंने कहा कि वह ट्विटर के बाद अब कोका कोला को खरीदने जा रहे हैं.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Tesla के सीईओ एलन मस्क हाल ही में 44 बिलियन डॉलर के सौदे में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) को खरीदकर काफी चर्चा का विषय बए हुए है. एलन मस्क अपने अनोखे ट्वीट को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. ट्विटर के बाद अब एलन मस्क अब कोका कोला को खरीदने का मन बना रहे हैं. ऐसा उन्होंने एक ट्वीट कर कहा है.
मस्क ने किया ये ट्वीट
एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा कि मैं कोका कोला में कोकीन को वापस लाने के लिए इसे खरीदने जा रहा हूं. गुरुवार की सुबह आए मस्क के इस ट्वीट ने सबको चौंका दिया है.
Next I’m buying Coca-Cola to put the cocaine back in
— Elon Musk (@elonmusk) April 28, 2022
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कोका कोला को खरीदने को लेकर वह गंभीर हैं या यह बस एक मजाकिया ट्वीट है. हालांकि, उन्होंने इसी ट्वीट के रिप्लाई में कहा कि वह रेड बुल को मात देना चाहते हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
मस्क को मिल रहे अनोखे ऑफर
एलन मस्क के ट्वीटर को खरीदने के बाद से ही लोगों ने उन्हें टैग कर कई दूसरी कंपनियों को खरीदने का ऑफर दे रहे हैं.
Listen, I can’t do miracles ok pic.twitter.com/z7dvLMUXy8
— Elon Musk (@elonmusk) April 28, 2022
44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा
एलन मस्क (Elon Musk) ने हाल ही में 44 बिलियन डॉलर के सौदे में ट्विटर को खरीद लिया है. सोमवार देर रात ट्विटर बोर्ड ने इस सौदे को मंजूरी दे दी थी.
11:59 AM IST