संपत्ति गंवाने में रिकॉर्ड बना रहे हैं Elon Musk, एक दिन में साफ हुए 12.6 अरब डॉलर, जानें क्या रही वजह
Elon Musk Net Worth: मस्क को इस बार 12.6 बिलियन डॉलर का झटका लगा है. हालांकि, ये उस गिरावट के मुकाबले कुछ नहीं है, जब इस पिछले साल उनके नेटवर्थ में से 200 बिलियन डॉलर कम हो गए थे.
Elon Musk Net Worth: ट्विटर के सीईओ एलन मस्क जितने अमीर हैं, उनके नेटवर्थ को उतने ही बड़े झटके भी लगते हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, मस्क को इस बार 12.6 बिलियन डॉलर का झटका लगा है. हालांकि, ये उस गिरावट के मुकाबले कुछ नहीं है, जब इस पिछले साल उनके नेटवर्थ में से 200 बिलियन डॉलर कम हो गए थे.
मस्क की 12 बिलियन डॉलर संपत्ति घटी
एलन मस्क की संपत्ति में एक दिन में 12 बिलियन डॉलर से अधिक की गिरावट आई है. उन्हें अपनी कंपनियों स्पेसएक्स, ट्विटर और टेस्ला से निराशाजनक परिणाम मिला है. ब्लूमबर्ग के बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, मस्क की संपत्ति में इस साल अब तक की यह सबसे बड़ी गिरावट है. पहली तिमाही के निराशाजनक नतीजों के बाद टेस्ला के शेयर की कीमत में 9.8 फीसदी की गिरावट आई.
किन वजहों से मस्क को लगे झटके?
2023 की पहली तिमाही में टेस्ला की परिचालन आय 24 प्रतिशत घटकर 2.7 बिलियन डॉलर हो गई, क्योंकि एलन मस्क द्वारा संचालित ईवी निर्माता अपने वाहनों की कीमतों में कटौती जारी रखे हुए हैं. टेस्ला के शेयरों ने इस साल रिकवरी देखी है. हालांकि, पिछले छह महीनों का डेटा देखें तो शेयर अभी इस लेवल से नीचे ही चल रहे हैं. शनिवार को टेस्ला शेयर की कीमत 165 यूएस डॉलर के आसपास दर्ज हुई. पिछले छह महीनों में यह 21 पर्सेंट से ज्यादा गिरा है.
स्पेसएक्स के स्पेसशिप में हुआ विस्फोट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उसी दिन, स्पेसएक्स के इंटीग्रेटेड स्टारशिप अंतरिक्ष यान ने अपनी पहली परीक्षण उड़ान में चार मिनट में रैपिड अनशेड्यूल्ड डिसएस्पेशन का अनुभव किया. स्पेसएक्स के विशालकाय स्टारशिप रॉकेट में गुरुवार को अमेरिकी राज्य टेक्सास से प्रक्षेपण के बाद विस्फोट हो गया. रॉकेट दक्षिण टेक्सास में स्पेसएक्स के स्टारबेस में लॉन्च पैड से उतर गया, लेकिन कुछ ही मिनटों बाद उसमें विस्फोट हो गया और यह अंतरिक्ष यान कक्षा में पहुंचने में विफल रहा. उधर मस्क की ओर से ट्विटर पर लेगेसी ब्लू चेक मार्क हटाने के बाद ट्विटर को भी नुकसान हो गया.
द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार नेट वर्थ में इस नवीनतम गिरावट के बावजूद मस्क अभी भी फ्रांसीसी टाइकून बर्नार्ड अरनॉल्ट के बाद दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं. मस्क की संपत्ति एक बार 2021 के अंत में 320 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई थी. बाद में, वह 200 बिलियन डॉलर से अधिक खोने वाले इतिहास के पहले व्यक्ति बन गए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:35 PM IST