कोरोना संकट: भारत में मदद को आगे आए Google, Microsoft; सुंदर पिचाई और सत्या नडेला ने किया ये एलान
भारत में बेकाबू कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच गूगल (Google) और माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने भी मदद का हाथ आगे बढ़ाया है.
Google.org की तरफ से 135 करोड़ की सहायता दी जाएगी.
Google.org की तरफ से 135 करोड़ की सहायता दी जाएगी.
भारत में बेकाबू कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच गूगल (Google) और माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने भी मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने 135 करोड़ रुपये का फंड जारी करने का एलान किया है. इसके अलावा, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला (Satya Nadella) ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. नडेला ने ट्वीट कर कहा है कि कंपनी भारत को राहत देने का प्रयास कर रही है. इसके अलावा ऑक्सीजन इक्विपमेंट खरीदने में भी मदद करेगी.
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भारत में मेडिकल सप्लाई के लिए यूनिसेफ (UNICEF) और गीवइंडिया (GiveIndia) को 135 करोड़ रुपये के फंड का एलान किया है. इसके अलावा इस अनुदान से हाई रिस्क कम्युनिटी में काम कर रहे संगठन और जरूरी जानकारियां उपलब्ध कराने में भी मदद मिलेगी.
135 करोड़ में दो अनुदान
सुंदर पिचाई ने बताया कि गूगल की फिलांथ्रॉपिक इकाई Google.org की तरफ से 135 करोड़ की फंडिंग में दो ग्रांट यानी अनुदान शामिल होंगे. पहला, करीब 20 करोड़ रुपये का अनुदान GiveIndia को दिया जाएगा, जोकि महामारी में बुरी तरह प्रभावित परिवारों की नकद सहायता उपलब्ध कराएगी. जिससे कि वो अपने रोजमर्रा की जरूरतें पूरी कर सकें. वहीं दूसरा अनुदान यूनिसेफ को भारत में तत्काल मेडिकल सप्लाई, जिसमें ऑक्सीजन व टेस्टिंग इक्विपमेंट शामिल हैं, के लिए दिया जाएगा. इस सहायता राशि में 3.7 करोड़ रुपये का कंट्रीब्यूशन गूगल के कर्मचारियों की ओर से भी है. 900 से अधिक गूगल कर्मचारियों ने डोनेट किया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऑक्सीजन सप्लाई में नडेला करेंगे मदद
माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला ने भी ट्वीट कर कहा है कि कंपनी भारत को राहत देने का प्रयास कर रही है. नडेला ने ट्वीट कर कहा, 'मैं भारत की मौजूदा हालात देखकर बहुत दुखी हूं. मैं आभारी हूं कि अमेरिकी सरकार मदद करने में जुट गई है. माइक्रोसॉफ्ट राहत प्रयासों में सहायता के लिए अपनी आवाज, संसाधनों और टेक्नोलॉजी का उपयोग करना जारी रखेगा. साथ ही महत्वपूर्ण ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेशन डिवाइस की खरीद में मदद करेगा.''
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
01:33 PM IST