कार्लोस घोसन को लग सकता है झटका, सुनवाई अगले साल तक टलने की संभावना
Carlos Ghosn: खबरों में कहा गया है कि तोक्यो जिला अदालत ने मुकदमे चलाए जाने से पहले दोनों पक्षों के वकीलों के साथ बैठक में सुनवाई की शुरुआत सितंबर में करने की संभावना जताई थी.
घोसन को तोक्यो जिला न्यायालय ने 50 करोड़ येन (45 लाख डॉलर) की राशि पर जमानत दी है. (रॉयटर्स)
घोसन को तोक्यो जिला न्यायालय ने 50 करोड़ येन (45 लाख डॉलर) की राशि पर जमानत दी है. (रॉयटर्स)
कार कंपनी निसान मोटर्स के पूर्व प्रमुख कार्लोस घोसन के मुकदमा की सुनवाई अगले साल तक टल सकती है. शनिवार को स्थानीय मीडिया में छपी खबरों के अनुसार उन पर इसी साल मुकदमा चलाए जाने के संकेत नहीं है. पहले यह मुकदमा इस साल सितंबर में शुरू होने की संभावना थी. घोसन वर्तमान में जमानत पर बाहर हैं. उन पर कंपनी में वित्तीय गड़बड़ी करने, अपनी आय को कम दिखाने और निसान के कोष का निजी इस्तेमाल करने समेत चार मुख्य आरोपों को लेकर मुकदमा चलाया जाना है.
खबरों में अनाम सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि तोक्यो जिला अदालत ने मुकदमे चलाए जाने से पहले दोनों पक्षों के वकीलों के साथ बैठक में सुनवाई की शुरुआत सितंबर में करने की संभावना जताई थी. क्योडो न्यूज की खबर के मुताबिक अदालत ने शुक्रवार को दोनों वकीलों को सूचित किया कि वह इस सुनवाई को शुरू करने के लिए नया समय तय करेगी. इससे संकेत मिलता है कि यह सुनवाई इस साल शुरू नहीं होगी.
जापान की एक अदालत ने बीते गुरुवार को निसान के पूर्व प्रमुख कार्लोस घोसन को जमानत दी है. वित्तीय अनियमितताओं का आरोप झेल रहे घोसन को तोक्यो जिला न्यायालय ने 50 करोड़ येन (45 लाख डॉलर) की राशि पर जमानत दी है.
TRENDING NOW
घोसन पर ताजा आरोप है कि उन्होंने कार कंपनी निसान के कोष में से 50 लाख डॉलर हेरफेर कर ओमान के एक डीलर के खाते में स्थानांतरित किया था. पिछली बार जब घोसन को जमानत मिली थी तो वह हिरासत केंद्र से जापानी श्रमिक के कपड़े और टोपी पहनकर बाहर आए थे और मीडिया से बचने के लिए चहेरे को ढक रखा था.
04:20 PM IST