Tech Top 10: Apple, Google के साथ छाए रहीं ये कंपनियां, जानें कौन-से प्रोडक्ट्स ने किया धमाका
Written By: मोहिनी भदौरिया Updated: Fri, May 10, 2024 07:21 PM IST
Tech Top 10: Apple के let loose event का पूरे हफ्ते बज रहा. वहीं, Google ने उतारा अपना नया फोन. Acer और Asus भी इस रेस में नजर आए. चलिए डालते हैं नजर, कौन से प्रोडक्ट्स ने बाजार में ली एंट्री और किसकी रही सबसे ज्यादा डिमांड, ये हैं टेक से जुड़े 10 बड़ी अपडेट्स..