Global Market: ग्लोबल बाजारों से सुस्त संकेत, गुरुवार की भारी गिरावट के बाद शुक्रवार को US में तेजी
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Mon, Nov 04, 2024 10:12 AM IST
ग्लोबल बाजारों से सुस्त संकेत. गुरुवार की भारी गिरावट के बाद शुक्रवार को US में तेजी. डाओ 290 अंक उछलकर हुआ बंद. दिन की ऊंचाई से 275 अंक फिसलकर बंद हुआ डाओ. IT में खरीदारी से नैस्डैक 0.8% उछला. अक्टूबर में सिर्फ 12000 नौकरियां जुड़ीं, अनुमान 1 लाख का था. 4 साल में सबसे खराब आंकड़ा. बोइंग की हड़ताल और 2 तूफान की वजह से नई नौकरियां पर असर. बेरोजगारी दर बिना बदलाव के 4.1%.