Mother’s Day 2023 पर Zomato ने दर्ज किया अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, हर मिनट में मिले 150 Cake के ऑर्डर
हर एक मिनट में Zomato को 150 केक के ऑर्डर मिले. अगर इसका कैलकुलेशन किया जाए तो 24 घंटे में 2,16,000 केक का ऑर्डर मिला. ये अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.
Mother’s Day 2023 पर Zomato ने दर्ज किया अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, हर मिनट में मिले 150 Cake के ऑर्डर
Mother’s Day 2023 पर Zomato ने दर्ज किया अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, हर मिनट में मिले 150 Cake के ऑर्डर
फूड डिलीवरी ऐप Zomato ने इस साल अंतरराष्ट्रीय मदर्स डे (International Mother’s Day 2023) पर अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. खुद Zomato के संस्थापक दीपिंदर गोयल ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी और इस दिन का हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया अदा किया. इस मामले में Zee Business के Senior Research Analyst अरमान नाहर ने बताया कि 14 मई को Zomato को रिकॉर्ड ऑर्डर मिले हैं, जो अब तक के सर्वाधिक ऑर्डर हैं.
अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
अरमान नाहर का कहना है कि हर एक मिनट में Zomato को 150 केक के ऑर्डर मिले. अगर इसका कैलकुलेशन किया जाए तो 24 घंटे में 2,16,000 केक का ऑर्डर मिला. ये अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. ऑर्डर वॉल्यूम के टर्म्स में अब Mother's day, New year को टक्कर दे रहा है. New Year's Eve को सबसे अधिक आर्डर वॉल्यूम मिलते हैं. New year Eve की ऑर्डर वॉल्यूम पर नज़र डालें तो Zomato को पिछले साल New Year का रिकॉर्ड सबसे बड़ा रिकॉर्ड था. उसके बाद ये वाला सबसे ऑर्डर बड़ा रिकॉर्ड आता दिखा है. इसमें टोटल नंबर्स ऑफ ऑर्डर तो अच्छे खासे हैं ही, साथ ही 150 केक के हर मिनट के ऑर्डर हैं.
🎂👩👧👦#MothersDay के दिन #Zomato पर रिकॉर्ड, हर मिनट 150 Cake ऑर्डर हुए, ऑर्डर वॉल्यूम के लिहाज से New Year को दी टक्कर
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 16, 2023
जानिए पूरी डिटेल्स अरमान नहर से @ArmanNahar | @zomato | @AnilSinghvi_ | #StockMarket pic.twitter.com/CRZsUkNgYs
न्यू ईयर के रिकॉर्ड को भी तोड़ा
पिछली बार न्यू ईयर पर भी अच्छा खासा रिकॉर्ड दिखा था. उस समय एक दिन में 5 लाख टोटल ऑर्डर मिले थे. उस रिकॉर्ड को इन्होंने तोड़ दिया है. इस बार हर मिनट 150 केक के ऑर्डर हैं, दूसरे ऑर्डर का नंबर्स उन्होंने शेयर ही नहीं किया है. मतलब सिर्फ केक के ही ऑर्डर्स 2,16,000 हैं. इसके अलावा 2022 के आखिरी दिन 16,514 किलो बिरयानी, (लगभग 15 टन) बिरयानी ऑर्डर हुई थी. इस बार ये रिकॉर्ड अब केक के लिए बनता हुआ दिख रहा है.
जोमैटो के संस्थापक दीपिंदर गोयल ने किया था ट्वीट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस मामले में जोमैटो के संस्थापक दीपिंदर गोयल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'ऑर्डर वॉल्यूम के मामले में मदर्स डे न्यू ईयर ईव जितना बड़ा होता जा रहा है. हमें आपके इन समारोहों का हिस्सा बनने पर बहुत गर्व है.' इसके अलावा उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा था कि ' कल यानी 14 मई को अब तक के सबसे अधिक ऑर्डर दर्ज किए गए, और हर मिनट 150 केक ऑर्डर किए गए. आपके इस खास दिन का हिस्सा बनने के लिए आभारी हूं.'
Love for our moms outshines everything else.🥰
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) May 15, 2023
Here’s proof – @zomato recorded the highest ever number of orders yesterday, and ~150 cakes were ordered every minute. Grateful to be a part of your day.
04:56 PM IST