Year Ender 2024: घूमने के लिहाज से ये 10 जगह बनीं भारतीयों की फेवरेट, सबसे पसंदीदा Tourist Place बना ये देश
Google List Top 10 Most Searched Travel Destinations by Indians: गूगल ने भारतीयों द्वारा सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली टॉप 10 डेस्टिनेशंस की लिस्ट को जारी कर दिया है. जानिए इस लिस्ट में कौन सी जगह शामिल हैं.
Top 10 Most Searched Travel Destinations by Indians on Google: गूगल हर साल के अंत में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली चीजों की एक लिस्ट जारी करता है. साल 2024 में घूमने के लिहाज से गूगल पर भारतीयों ने किन जगहों को सबसे ज्यादा सर्च किया, इसकी एक लिस्ट भी गूगल ने जारी की है. यहां जानिए उन टॉप-10 डेस्टिनेशंस के बारे में.
अजरबैजान (Azerbaijan)
गूगल पर भारतीयों ने सबसे ज्यादा जिस डेस्टिनेशन को सर्च किया है, वो है Azerbaijan. घूमने के लिहाज से ये भारतीयों की पहली पसंद बना है. इसका कारण है यहां की सस्ती फ्लाइट टिकट. अजरबैजान जाने के लिए आपको दिल्ली से बाकू की टिकट बहुत आसानी से मिल जाएगी. बाकू पहुंचने में करीब 5 घंटे का समय लगता है. ऑफ-सीजन में इस देश की यात्रा करना काफी किफायती है.
बाली (Bali)
इस कड़ी में दूसरा देश है बाली. बाली को 'Island of the Gods' के नाम से भी जाना जाता है. यहां घूमने के लिए मंदिर, तीर्थस्थल के अलावा आप प्रकृति के खूबसूरत नजारे का लुत्फ उठा सकते हैं. इंडियंस कपल की ये फेवरेट डेस्टिनेशंस में से एक है. खासतौर पर ये हनीमून डेस्टिनेशन के तौर पर भारतीयों के बीच फेमस है.
मनाली (Manali)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तीसरे नंबर पर भारतीयों ने सबसे ज्यादा मनाली को सर्च किया है. हिमाचल प्रदेश में बसा मनाली भारतीयों की हमेशा से पसंदीदा जगहों में से एक रहा है. इस जगह को भारत का मिनी स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है. नेचर लवर्स के लिए यहां घूमने को काफी कुछ है.
कजाकिस्तान (Kazakhstan)
इस लिस्ट में चौथा नाम कजाकिस्तान का है. यहां वाइब्रेंट वनस्पतियों के अलावा लुभावने प्राकृतिक नजारों का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा यहां 14 दिन की वीजा फ्री यात्रा और सस्ती फ्लाइट भारतीयों को आकर्षित करती हैं.
जयपुर (Jaipur)
जयपुर को पिंक सिटी के नाम से भी जाना जाता है. घूमने के लिहाज से ये शहर भारतीयों की पसंदीदा जगहों में से एक है. इसे गूगल सर्च की लिस्ट में पांचवां स्थान मिला है. ये शहर संस्कृति और विरासत का खजाना है . यहां आप आमेर किला और हवा महल, नाहरगढ़ फोर्ट वगैरह तमाम जगहों को देख सकते हैं.
जॉर्जिया ( Georgia)
लिस्ट में छठा नाम जॉर्जिया का है. यूरोप और एशिया से जुड़ा देश ये देश भारतीयों को काफी अट्रैक्ट करता है.. जॉर्जिया की राजधानी त्बिलिसी की विचित्र सड़कें, बर्फ से ढके काकेशस पर्वत का नजारा लोगों का मन मोह लेता है.
मलेशिया (Malaysia)
मलेशिया का नाम भी टॉप-10 में शामिल है. भारत में इस देश को घूमने के लिहाज से हमेशा से पसंद किया गया है. भारतीय इसे बजट फ्रेंडली देश के तौर पर देखते हैं. एडवेंचर के शौकीन और परिवारिक लोगों को मलेशिया की सांस्कृतिक विविधता बहुत पसंद आती है.
अयोध्या ( Ayodhya)
राम मंदिर बनने के बाद अयोध्या को भारतीयों ने काफी सर्च किया. गूगल लिस्ट में इस शहर का नाम आठवें नंबर पर है. राम नगरी का इतिहास काफी रोचक है. राम मंदिर बनने के बाद भारत ही नहीं, दूसरे देश के लोगों की भी रुचि इस शहर की ओर बढ़ी है.
कश्मीर (Kashmir)
कश्मीर को भारत का स्विटजरलैंड कहा जाता है. वर्षों से ये जगह लोगों की फेवरेट रही है. अभी भी कश्मीर का नाम टॉप-10 में शामिल है. यहां गुलमर्ग, डल झील का नजारा और पहलगाम की खूबसूरती लोगों को आकर्षित करती है.
दक्षिण गोवा (South Goa)
गोवा का नाम सुनकर सबसे पहले यहां के खूबसूरत बीच का खयाल मन में आता है. हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक गोवा पहुंचते हैं. क्रिसमस और न्यू ईयर पर यहां पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ जुटती है. गूगल सर्च में इस बार साउथ गोवा को दसवां स्थान मिला है.
03:01 PM IST