UP Nikay Chunav 2023 Full List of Winners: अयोध्या, मेरठ, प्रयागराज, मथुरा में कौन जीता? ये रही विजेताओं की पूरी लिस्ट
UP Nikay Chunav 2023 Full List of Winners: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव का रिजल्ट कुछ ही देर में सामने आ जाएगा. आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सहारनपुर नगर निगम में भाजपा आगे चल रही है.
UP Nikay Chunav 2023 Full List of Winners: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव का रिजल्ट कुछ ही देर में सामने आ जाएगा. आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. अयोध्या, मेरठ, प्रयागराज,मथुरा वृंदावन में BJP आगे चल रही है. सहारनपुर नगर निगम में भी भाजपा आगे चल रही है. सहारनपुर नगर निगम महापौर पद के चुनाव में पहले राउंड की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी डॉ अजय कुमार, बसपा प्रत्याशी खतीजा मसूद से 2434 मतों से आगे चल रहे हैं. भाजपा के अजय कुमार को 11367 वोट, बसपा की खतीजा मसूद को 8933 वोट, सपा के नूर हसन को 643 और कांग्रेस के प्रदीप वर्मा को 464 मत मिले हैं.
गाजियाबाद में बीजेपी को भारी बढ़त
गाजियाबाद नगर निगम चुनाव मतगणना के 5वें राउंड के बाद बीजेपी की सुनीता दयाल को 70,916, बसपा की निसारा खान को 18,214 और सपा की पूनम यादव को 14,570 वोट मिले. बीजेपी प्रत्याशी 52,702 वोटों से आगे हैं.
कानपुर देहात के झींझक में बीजेपी आगे
कानपुर देहात की झींझक नगर पालिका सीट पर बीजेपी आगे है. बीजेपी प्रत्याशी अमित तिवारी को 1,156 वोट मिले. बीएसपी प्रत्याशी संतोष त्रिपाठी को 969 वोट मिले. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार अमित गुप्ता ने 825 वोट हासिल किए.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
डासना में बीएसपी आगे
गाजियाबाद की डासना नगर पंचायत के पहले राउंड में बीएसपी आगे है. बीजेपी को 756, बीएसपी को 767, सपा को 468, जीप को 576, पतंग को 262 और स्कूटर को 598 वोट मिले.
बरेली में बीजेपी आगे
बीजेपी के उमेश गौतम बरेली से आगे हैं. बीजेपी सातवां राउंड के बाद 64,388, सपा समर्थित डॉ. आईएस तोमर को 34,428, कांग्रेस को 8,607 और बीएसपी को 6,407 वोट मिले. बीजेपी के उमेश गौतम 29,960 वोटों से आगे चल रहे हैं.
स्वार से अपना दल प्रत्याशी की जीत
रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से अपना दल प्रत्याशी शफीक अंसारी जीत गए हैं. सपा की अनुराधा चौधरी हार गई हैं. इसकी अधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है.
फिरोजाबाद में BJP को भारी बढ़त
फिरोजाबाद में दसवें राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी आगे है. बीजेपी की कामिनी राठौर 12,531 मतों से आगे चल रही हैं. सपा प्रत्याशी मसरूम फातिमा दूसरे नंबर पर हैं.
गौरीगंज में BJP आगे
अमेठी की गौरीगंज नगर पालिका में दूसरे राउंड की गिनती के बाद बीजेपी आगे है. सपा यहां पिछड़ गई है.
लोनी में RLD आगे
गाजियाबाद की लोनी नगर पालिका में राउंड 6 के बाद बीजेपी को 27,755, आरएलडी को 29,984 और बीएसपी को 8,338 मिले.
संभल में AIMIM ने पलटा खेल
संभल नगर पालिका निकाय की मतगणना में बड़ा उलटफेर हुआ है. AIMIM प्रत्याशी आशिया मुशीर ने सपा विधायक नबाब इकबाल महमूद की पत्नी सपा उम्मीदवार रुखशाना इकबाल को पीछे छोड़ा. सपा सांसद बर्क समर्थित उम्मीदवार भी पिछड़ी.
स्वार विधानसभा उपचुनाव में SP पिछड़ी
राउंड 16 की गिनती के बाद रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर बीजेपी समर्थित अपना दल के शफीक अहमद अंसारी को 50,672 वोट मिले हैं. वहीं, सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 45,419 वोट मिले. अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 5,253 वोटों से आगे हैं.
मथुरा वृंदावन नगर निगम के मेयर पद पर बीजेपी आगे
मथुरा वृंदावन नगर निगम के मेयर पद पर दो राउंड की मतगणना में बीजेपी के विनोद अग्रवाल 6100 मतों से आगे चल रही है. झांसी 13 राउंड के बाद भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी बिहारी लाल आर्य कांग्रेस के प्रत्याशी अरविंद से करीब 43000 मतों से अधिक से आगे चल रहे हैं.अयोध्या, मेरठ, प्रयागराज और मथुरा वृंदावन में मेयर पर बीजेपी आगे चल रही है.
मुरादाबाद में बीजेपी का मेयर प्रत्याशी आगे
मुरादाबाद में बीजेपी के मेयर प्रत्याशी विनोद अग्रवाल 5140 वोट से आगे चल रहे हैं. दूसरे स्थान पर कांग्रेस के रिजवान कुरैशी पीछे चल रहे हैं.
मुरादाबाद में बीजेपी का मेयर प्रत्याशी आगे
मुरादाबाद में बीजेपी के मेयर प्रत्याशी विनोद अग्रवाल 5140 वोट से आगे चल रहे हैं. दूसरे स्थान पर कांग्रेस के रिजवान कुरैशी पीछे चल रहे हैं.
आगरा मेयर पद पर बीएसपी को बढ़त
आगरा में मतगणना का चौथा राउंड पूरा हो चुका है. यहां चौथे राउंड तक बीएसपी प्रत्याशी को 54267 वोट मिले हैं. चौथे राउंड तक बीजेपी प्रत्याशी को32964 वोट मिले हैं. चार राउंड की मतगणना के बाद बीएसपी प्रत्याशी ने 21309 वोट की बढ़त बनाई है.
जानें गोरखपुर का हाल
गोरखपुर में तीसरे राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी मेयर प्रत्याशी मंगलेश श्रीवास्तव को 31511 मत मिले है. सपा की काजल निषाद दूसरे नंबर पर 18950 मत मिले हैं. बीएसपी नवल किशोर नथानी 3511 और कांग्रेस मेयर प्रत्याशी नवीन सिन्हा 1221 पीछे चल रही हैं.
गोरखपुर मेयर सीट का समीकरण
गोरखपुर मेयर सीट पर 28 साल से BJP राज कर रही है. इस बार SP ने ओबीसी दांव चला है तो कांग्रेस ने कायस्थ कार्ड खेल दिया है.
बीजेपी ने इस बार शहर के जाने माने पैथालॉजिस्ट डा.मंगलेश श्रीवास्तव को मैदान में उतारा है.
12:27 PM IST