Bakrid और Kanwar Yatra 2023 को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जारी की सख्त गाइडलाइंस
Eid al-Adha का त्योहार 29 जुलाई को है और Kanwar Yatra अगले महीने 4 जुलाई से शुरू हो रही है. इन त्योहारों में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त गाइडलाइंस जारी की है.
ANI Image
ANI Image
Eid al-Adha यानी Bakrid का त्योहार इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से 29 जून को मनाया जा रहा है, वहीं 4 जुलाई से कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) शुरू हो रही है. ये त्योहार हिंदू और मुस्लिम समुदाय की आस्था से जुड़े हुए हैं. इन त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त गाइडलाइंस जारी की है. जानिए क्या कहा-
बकरीद को लेकर दिए ये निर्देश
सीएम योगी ने अफसरों को निर्देश देते हुए कहा है कि आस्था को सम्मान दें, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी नई परंपरा शुरू न हो पाए. बकरीद को लेकर सीएम योगी ने ये निर्देश दिए कि कुर्बानी के लिए जिन जगहों को चिन्हित किया गया है, केवल वहीं पर कुर्बानी दी जाए. इसके अलावा किसी भी विवादित जगह पर कुर्बानी नहीं होनी चाहिए. सीएम योगी ने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि बकरीद के मौके पर किसी भी प्रतिबन्धित पशु की कुर्बानी न हो. इसके अलावा शरारती तत्वों के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाया जाए.
कांवड़ यात्रा को लेकर ये कहा
4 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की आस्था का पूरी तरह से सम्मान किया जाए और इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कांवड़ यात्रा मार्ग में कहीं भी खुले में मांस की बिक्री न हो. ग्रामीण इलाका हो या कि शहरी क्षेत्र, त्योहारों के दौरान सभी जगह बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से की जाए. कांवड़ यात्रा मार्ग पर पीने के पानी की व्यवस्था भी कराई जाए. श्रद्धालुओं के लिए खाद्य शिविर लगाए जाएं और सभी शिविरों में खाने की गुणवत्ता का विशेष रूप से खयाल रखा जाए. एक टीम इसकी जांच करे.
संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात हो
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
कांवड़ यात्रा मार्ग पर जहां भी बिजली के तार लटक रहे हैं, उनको ठीक कराया जाए. धार्मिक यात्राओं/जुलूसों में किसी भी तरह के हथियार का प्रदर्शन पूरी तरह से प्रतिबंधित है. इसके अलावा इस बात का विशेष रूप से खयाल रखा जाए कि ऐसी कोई भी घटना नहीं घट पाए, जिससे दूसरे धर्म या समुदाय के लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचे. जो भी क्षेत्र संवेदनशील हैं, उन्हें चिन्हित किया जाए और वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए. किसी भी असामाजिक तत्व के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:08 PM IST