Turkey Earthquake Impact: 9 साल के बच्चे ने डोनेट की अपने पिग्गी बैंक की सारी जमापूंजी, कही दिल छूने वाली ये बात
Turkey Earthquake Impact: तुर्किए, सीरिया और लेबनान से कई ऐसे फोटो और वीडियो सामने आए, जिन्हें देखकर किसी की भी रूह कांप जाए. लेकिन सोशल मीडिया पर एक नौ साल के बच्चे का पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चे की बात दिल छूने वाली है.
Turkey Earthquake Impact: तुर्किए (तुर्की) और सीरिया में 6 फरवरी को आए भूकंप (Earthquake) ने वहां पर हजारों लोगों की जान ले ली. तुर्किए में आए 7.8 तीव्रता वाले भूकंप से अबतक करीब 9500 लोगों की जान जा चुकी है. तुर्किए में 6 फरवरी की आधी रात को एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन भूकंप बैक टू बैक आए. इसके बाद 7 फरवरी को भी एक बार फिर भूकंप आया. तुर्किए के भूंकप का असर सीरिया और लेबनान पर भी पड़ा. तुर्किए, सीरिया और लेबनान से कई ऐसे फोटो और वीडियो सामने आए, जिन्हें देखकर किसी की भी रूह कांप जाए. लेकिन सोशल मीडिया पर एक नौ साल के बच्चे का पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चे की बात दिल छूने वाली है. 9 साल के बच्चे ने इस पीड़ा के समय ऐसे कारनामा किया, जिसे पढ़कर आप भी कहेंगे- क्या बात है!
पिग्गी बैंक की जमापूंजी दान में दी
तुर्किए के एक मीडिया चैनल के मुताबिक, ये 9 साल का बच्चा तुर्किए से ही है और पिछले साल नवंबर महीने में आए भूकंप में जान बची थी. पिछले साल जान बचाने के बाद अब इस 9 साल के बच्चे ने तुर्किए में चल रहे राहत बचाव कार्य में योगदान दिया और अपने पिग्गी बैंक की सारी जमापूंजी को दान में दे दिया है. बता दें कि तुर्किए में आए भूकंप से अबतक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है और इतना ही नहीं, हजारों लोग घायल और बेघर हो चुके हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टीवी पर देखे विजुअल से लिया फैसला
बता दें कि बच्चे का नाम Alparslan Efe Demir है और टेलीविजन पर भूंकप पीड़ित लोगों के विजुअल को देखने के बाद बच्चे ने अपनी मां से अपनी जमापूंजी को दान में देने की बात कही. इसके बाद बच्चे के माता-पिता ने इस पैसे को राहत बचाव कार्य के लिए बैंक में जमा कर दिए.
ये भी पढ़ें: Turkey Syria Earthquake: महिला ने बिल्डिंग के मलबे में दिया बच्चे को जन्म, तस्वीरें देख भर जाएंगी आंखें
बच्चे ने कही दिल छूने वाली बात
बच्चे ने अपने पॉकेट मनी के साथ एक नोट भी जारी किया है. इस नोट में लिखा है कि Duzce में आए भूकंप की खबर सुनकर मैं डर गया था. मेरे मन में उस समय वही डर था, जब मैंने अपने शहर में भूकंप की खबरें सुनी थी. इसलिए मैंने अपनी पॉकेट मनी को दूसरे बच्चों को देने का फैसला लिया.
9-year-old Alparslan Efe Demir has donated his entire piggy bank savings to help people affected by #TurkeyEarthquake
— Anupam Bordoloi (@asomputra) February 7, 2023
“It is okay if I do not buy chocolate here. Children there should not be cold or hungry...,” he said in a letter.https://t.co/czScHoZsaz pic.twitter.com/a4h43a2IlK
बच्चे ने अपने नोट में आगे लिखा कि ये ठीक होगा कि मैं यहां चॉकलेट ना खरीदूं, लेकिन वहां बच्चे भूखे और ठंड में नहीं होने चाहिए. बच्चे ने आगे लिखा कि मैं अपने टॉयज और कपड़े वहां रह रहे और वहां के बच्चों को भेज दूंगा. बता दें कि नवंबर महीने में जब भूकंप आया था, तब डेमीर को रिलीफ कैंप में रहना पड़ा था. उस समय 5.9 तीव्रता का भूकंप आया था.
04:36 PM IST