IRCTC Tour Package: रेलवे लेकर आया है लद्दाख घूमने का मौका, इतना लगेगा किराया, चेक करें डीटेल
IRCTC Tour Package: रेलवे लद्दाख टूर पैकेज लेकर आया है. इसके जरिए आप आसानी से लद्दाख की छह जगहों पर आसानी से घूम पाएंगे. तो चलिए आपको बताते हैं कि क्या है इस टूर पैकेज में खास और कितना लगेगा किराया..
IRCTC Tour Package: रेलवे लेकर आया है लद्दाख घूमने का मौका, इतना लगेगा किराया, चेक करें डीटेल
IRCTC Tour Package: रेलवे लेकर आया है लद्दाख घूमने का मौका, इतना लगेगा किराया, चेक करें डीटेल
IRCTC Tour Package: अगर इस समर सीजन आप कुछ एडवेंचर का प्लान कर रहे हैं तो IRCTC का ये टूर पैकेज खास आपके लिए है. एडवेंचर का शौक रखने वालों की लिस्ट में लद्दाख का नाम सबसे टॉप पर होता है. दरअसल, रेलवे लद्दाख टूर पैकेज लेकर आया है. इसके जरिए आप आसानी से लद्दाख की छह जगहों पर आसानी से घूम पाएंगे. तो चलिए आपको बताते हैं कि क्या है इस टूर पैकेज में खास और कितना लगेगा किराया..
IRCTC ने ट्वीट कर दी जानकारी
आईआरसीटीसी ने अपने ट्वीट में बताया कि एडवेंचर का शौक रखने वालों के लिए खास मौका है. इस टूर पैकेज में आपको लद्दाख के 6 जगहों पर घूमने को मिलेगा. इस टूर पैकेज के जरिए टूरिस्ट 8 दिन में लद्दाख की छह जगहों की सैर कर सकते हैं. इस टूर पैकेज का मिडियम फ्लाईट मोड है. जिसका किराया 38,650 है.
Is #Ladakh on your #bucketlist? View the wondrous natural beauty of Ladakh with the Incredible Ladakh with IRCTC LTC Approved Ex Chandigarh #tourpackage. Book now on https://t.co/LFF4tVKPui@AmritMahotsav @incredibleindia @tourismgoi #azadikirail pic.twitter.com/vegqJOGDII
— IRCTC (@IRCTCofficial) May 11, 2023
7 रात और 8 दिन का है टूर पैकेज
IRCTC का यह टूर पैकेज 7 रात और 8 दिन का है. जिसकी शुरुआत जुलाई में होगी. इसकी बुकिंग अभी से शुरु हो गई है. आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट से जाकर बुकिंग करा सकते हैं.
इस टूर पैकेज में क्या-क्या मिलेगा
इस टूर पैकेज की शुरुआत चंडीगढ़ से होगी. टूर पैकेज में यात्रियों को लद्दाख घुमाया जाएगा. यहां के फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन की सैर कराई जाएगी. इस टूर पैकेज में यात्रियों के रहने और खाने की व्यवस्था IRCTC की तरफ से फ्री में होगी. इस पैकेज में यात्रियों को थ्री स्टार होटल में ठहराया जाएगा.
टूर में शामिल है ये खूबसूरत जगहें
IRCTC के इस टूर पैकेज में आपको शाम वैली, लेह, नुब्रा, तुरतुक, थांग जीरो प्वाइंट और पैंगोंग झील की सैर कराई जाएगी. इस टूर पैकेज की यात्रा देखो अपना देश के तहत कराई जाएगी.
जानें कितना होगा किराया
इस टूर पैकेज में आपको सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए 45,205 रुपये देने का किराया देना होगा.
वहीं, डबल ऑक्यूपेंसी पर आपको 39,450 रुपये का किराया देना होगा.
अगर आप तीन लोग एक साथ साथ यात्रा करते हैं, तो आपको 38,650 रुपये का किराया देना होगा.
08:48 PM IST