IRCTC लेकर आया यात्रियों के लिए खास टूर पैकेज, कम कीमत में मिलेगा सर्दियों में राजस्थान घूमने का मौका
IRCTC Tour Package: सर्दियों में दोस्तों के साथ घूमने के लिए राजस्थान एक बहुत स्पेशल डेस्टिनेशन साबित हो सकता है. आइए जानते हैं इस ट्रैवल पैकेज के बारे में सबकुछ.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
IRCTC Tour Package: सर्दियों की छुट्टियों में हममे से ज्यादातर लोग दोस्तों और परिवार के साथ कहीं बाहर जाना चाहते हैं. ऐसे में राजस्थान की सैर एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. राजस्थान को महाजाराओं की धरती के रूप में भी जाना जाता है. यहां महलों, किलों और स्मारकों में राजसी ठाठ का बरकरार रखा गया है. हर साल करोड़ों लोग रियासतों की संस्कृति को देखने यहां खींचे चले आते हैं. इसके लिए IRCTC ने लोगों को राजस्थान का टूर पैकेज लॉन्च किया है. जिसमें लोग 8 दिन और 7 रात में जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, पुष्कर और उदयपुर घूमने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं इस बारे में सबकुछ.
क्या है टूर पैकेज
IRCTC के इस पधारो राजस्थान (Padharo Rajasthan Air Package) टूर पैकेज में लोगों को 8 दिन और 7 रात के लिए राजस्थान घूमने का मौका मिलेगा. जहां वे जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, पुष्कर और उदयपुर की कई सारी टूरिस्ट प्लेस पर जा सकते हैं.
Majestic palaces, forts & monuments are popular in Rajasthan with rich heritage & delectable cuisines worth experiencing. Book IRCTC's Air tour package on https://t.co/5yZWgkEXik @AmritMahotsav @incredibleindia @tourismgoi @my_rajasthan #AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) November 14, 2022
कहां से शुरू होगा टूर
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
पैसेंजर्स के लिए यह स्पेशल टूर पैकेज (Padharo Rajasthan Air Package) 31 जनवरी, 2023 को शुरू होकर 7 फरवरी तक चलेगी. जिसमें पैसेंजर्स को भोजन समेत कई सारी सुविधाएं मिलेंगी.
कितना लगेगा किराया
पैसेंजर्स को IRCTC के इस पधारो राजस्थान पैकेज में सैर करने के लिए 39,250 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से किराया देना होगा. अलग-अलग पैकेज के हिसाब से यह बदल भी सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कैसे कराएं बुकिंग
राजस्थान की सैर कराने वाले इस पधारो राजस्थान (Padharo Rajasthan Air Package) टूर पैकेज में बुकिंग कराने के लिए IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा आप IRCTC के क्षेत्रीय कार्यालयों पर भी जा सकते हैं.
कैंसिलेशन पॉलिसी
IRCTC के इस पधारो राजस्थान (Padharo Rajasthan Air Package) टूर पैकेज में अगर आप अपनी बुकिंग कैंसिल कराना चाहते हैं, तो आपको इन नियमों का ध्यान रखना होगा. अगर आप टूर के 21 दिन पहले अपनी बुकिंग कैंसिल कराते हैं, तो आपको 30 फीसदी बुकिंग चार्ज देना होगा. वहीं 21 से 15 दिन के बीच बुकिंग कैंसिल कराने पर 55 फीसदी और 14 से 8 दिन पहले बुकिंग कैंसिल कराने पर 80 फीसदी बुकिंग चार्ज देना होगा. वहीं अगर 8 दिन पहले बुकिंग कैंसिल कराते हैं, तो आपको कुछ भी रिफंड नहीं मिलेगा.
09:19 PM IST