IRCTC Tour: भारत गौरव ट्रेन से करिए रामलला के दर्शन, साथ में होगी हरिद्वार-ऋषिकेश की सैर, जानें बुकिंग प्रोसेस
IRCTC Ayodhya Tour Package: भारतीय रेलवे ने रामभक्तों के लिए अयोध्या धाम यात्रा की शुरुआत की है, जिसमें उन्हें रामलला के दर्शन के साथ ही हरिद्वार और ऋषिकेश की सैर का मौका मिलेगा.
IRCTC Ayodhya Tour Package: रामभक्तों के लिए अच्छी खबर है. अगर आप भी अपने परिवार या दोस्तों के साथ अयोध्या के रामलला का दर्शन करना चाहते हैं, तो भारतीय रेलवे इसके लिए स्पेशल भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav special Tourists Train) चला रही है. अच्छी बात ये है कि IRCTC के इस टूर पैकेज (Ayodhya Dham Yatra) में आप हरिद्वार, ऋषिकेश सहित कई सारे टूरिस्ट प्लेस के भी सैर कर पाएंगे.
इन स्टेशनों से मिलेगी ट्रेन
7 रात और 8 दिन वाले इस अयोध्या धाम यात्रा के लिए ट्रेन पठानकोट से निकलने वाली है, जिसके बाद ये जालंधर सिटी जं., लुधियाना जं., चंडीगढ़, अंबालाकैंट, कुरूक्षेत्र जं., करनाल, पानीपत जं., सोनीपत, दिल्ली जंक्शन तक जाएगी. इसमें कुल 780 पैसेंजर्स (380 स्टैंडर्ड और 400 कंफर्ट) की जगह होगी.
Experience the divine essence of #India!
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) June 23, 2024
Join the #Ayodhya Dham Yatra with #BharatGaurav Tourist Train.
Departure: #Pathankot
Duration: 7 Nights/8 Days
Departure Date: July 05, 2024
Package Price: Starting at ₹18,520/- per person*
Book Now : https://t.co/4eLrfoZA3u#IRCTC pic.twitter.com/yQpkt05rpe
इन जगहों की होगी सैर
- हरिद्वार: मां मनसा देवी मंदिर, हर की पौड़ी, गंगा आरती
- ऋषिकेश: श्री नीलकंठ महादेव मंदिर, राम झूला, लक्ष्मण झूला
- वाराणसी: सारनाथ मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा आरती
- अयोध्या धाम: श्री राम जन्मभूमि मंदिर, श्री हनुमान गढ़ी मंदिर, सरयू घाट आरती
- प्रयागराज: त्रिवेणी संगम, हनुमान मंदिर
कितना देना होगा किराया
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
IRCTC की ऑफिशियल साइट के मुताबिक, पैसेंजर्स को इस अयोध्या धाम यात्रा (Ayodhya Dham Yatra) के लिए कम से कम 18250 रुपये का भुगतान करना होगा. डबल या ट्रिपल बुकिंग करने पर आपको स्टैंडर्ड में प्रति पैसेंजर 18,250 रुपये और कंफर्ट में प्रति पैसेंजर 22240 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, 5 से 11 साल तक के बच्चों के लिए 16,670 रुपये स्टैंडर्ड के और 20,015 रुपये कंफर्ट के भरने होंगे.
06:25 PM IST