यहां है बाहुबली जैसी कई फिल्मों का सेट, हैदराबाद की इन हसीन वादियों को देखना है तो बुक कर लें IRCTC का ये टूर पैकेज
Irctc Tour Package: अगर आप कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं और आपको फिल्मों का भी काफी शौक है तो IRCTC का टूर पैकेज आपके लिए है.
यहां है बाहुबली जैसी कई फिल्मों का सेट, हैदराबाद की इन हसीन वादियों को देखना है तो बुक कर लें IRCTC का ये टूर पैकेज
यहां है बाहुबली जैसी कई फिल्मों का सेट, हैदराबाद की इन हसीन वादियों को देखना है तो बुक कर लें IRCTC का ये टूर पैकेज
Irctc Tour Package: अगर आप कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं और आपको फिल्मों का भी काफी शौक है तो IRCTC का टूर पैकेज आपके लिए है. आपका भी मन होता है कि आप फिल्मों की शूटिंग या सेट जाकर देख पाएं, तो जल्द ही इस पैकेज को बुक करें. दरअसल, रेलवे एक ऐसा टूर पैकेज लेकर आया है, जिसमें आप आसानी से कई फिल्मों के सेट देख पाएंगे. तो चलिए आपको बताते हैं क्या खास है इस पैकेज में...
इस लिंक से डायरेक्ट कर सकते हैं बुक-https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=WMR127B
क्या है ये टूर पैकेज
यह टूर पैकेज देखो अपना देश के तहत कराया जा रहा है. इस पैकेज का नाम Splendid hyderabad with ramoji है.
क्या है रामोजी फिल्म सिटी
रामोजी फिल्म सिटी दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो परिसर है. यह भारत के राज्य तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में है यह स्टूडियो 2000 एकड़(8.2वर्ग किलोमीटर) से भी अधिक क्षेत्रफल में फैला हुआ है. इस स्टूडियो में (50) शूटिंग फ्लोर है.
क्यों फेमस है ये जगह
इस जगह पर कल हो न हो, कुछ कुछ होता है, बाहुबली से लेकर कई बॉलीवुड के फिल्मों की शूटिंग हुई है. तो आपको फिल्मों से लगाव है तो आप इस टूर पैकेज को आसानी से बुक कर जा सकते हैं.
IRCTC ने ट्वीट कर दी जानकारी
IRCTC ने ट्वीट कर बताया कि रेलवे हैदराबाद घूमने वालों के लिए शानदार पैकेज लेकर आया है. यह टूर पैकेज हर गुरुवार के लिए वैलिड है.
Set off on an exciting exploration of Hyderabad's popular monuments and Ramoji Film City on the Splendid Hyderabad with Ramoji ex-Mumbai #tour.
— IRCTC (@IRCTCofficial) July 17, 2023
Book now on https://t.co/jYdvMAUE6U#azadikirail @incredibleindia @tourismgoi @AmritMahotsav
तो चलिए जानते हैं पैकेज डीटेल्स
- इस पैकेज का नाम Splendid Hyderabad with Ramoji ex-Mumbai है.
- इसकी शुरुआत मुंबई से होगी.
- यह पैकेज 4 रात और 5 दिन का है.
- जिसमें आपको ट्रेन से मुंबई से हैदराबाद ले जाया जाएगा और वापसी में मुंबई छोड़ा जाएगा.
- यह ऑफर हर गुरुवार के लिए वैलिड है.
- इसका Train no. 12701 और ट्रेन का नाम Hyderabad Mumbai Express है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जानें कितना होगा किराया
ये है Third ac का किराया
- single-26900
- twin-16800
- triple-13600
- child with bed-11700
- child without bed-11100
ये है sleeper का किराया
- single-23900
- twin-12700
- triple-10400
- child with bed-9100
- child without bed-9100
कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका
- Char Minar
- Ramoji Film City
- Golkonda Fort
पैकेज में क्या-क्या मिलेगा
- आने-जाने का टिकट
- होटल में 2 रात रहने की व्यवस्था
- Breakfast, lunch और dinner
- कहीं भी घूमने जाने के लिए ac कार
- travel insurance
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
- अगर आप इस टूर पैकेज के बुक करना चाहते हैं तो इस नंबर पर कॉल कर 8287931886 sms या whatsapp कर भी बुक कर सकते हैं.
- इसके अलावा आप icctctourism.com पर जाकर बुक कर सकते हैं.
09:06 PM IST