IRCTC लेकर आया है गोवा, शिरडी- अजंता एलोरा घूमने का मौका, 13 अगस्त से शुरू होगी यात्रा, ऐसे करें बुकिंग
IRCTC Tour Package: अगर आप इस गर्मी परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. IRCTC आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है.
IRCTC लेकर आया है गोवा, शिरडी- अजंता एलोरा घूमने का मौका, 13 अगस्त से शुरू होगी यात्रा, ऐसे करें बुकिंग
IRCTC लेकर आया है गोवा, शिरडी- अजंता एलोरा घूमने का मौका, 13 अगस्त से शुरू होगी यात्रा, ऐसे करें बुकिंग
IRCTC Tour Package: अगर आप इस गर्मी परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. IRCTC आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. जिसमें आपको गोवा, शिरडी- अजंता एलोरा घूमने का मौका मिलेगा. आप अपने परिवार के साथ 10 रात और 11 दिन घूमने का मौका मिलेगा. तो चलिए आपको बताते हैं पैकेज डीटेल.
The Goa with Shirdi Ajanta Ellora by Bharat Gaurav Train #tour promises a journey filled with delight.
— IRCTC (@IRCTCofficial) June 10, 2023
Book now on https://t.co/1LHjsKKzQC@incredibleindia @tourismgoi @RailMinIndia @EBSB_Edumin @AmritMahotsav #IRCTC
IRCTC ने ट्वीट कर दी जानकारी
IRCTC ने ट्वीट कर बताया कि इस टूर पैकेज के जरिए गोवा, शिरडी और अजंता एलोरा घूमने का मौका मिलेगा. यह यात्रा भारत गौरव ट्रेन के जरिए कराई जाएगी. इस टूर पैकेज का नाम गोवा विद शिरडी अजंता एलोरा है. इस टूर पैकेज में टूरिस्ट 3AC और SL क्लास में सफर कर सकते हैं.
Witness the wonders of western India from the ancient Ajanta Caves in #Aurangabad to the scenic Mandovi river in #Goa.
— IRCTC (@IRCTCofficial) June 5, 2023
Book your spot on the Goa with Shirdi Ajanta Ellora by Bharat Gaurav Train #tour now on https://t.co/1LHjsKKzQC pic.twitter.com/RonvJmMk9L
ये है सीट संख्या
इस यात्रा के लिए 790 लोग बुकिंग करा सकते हैं. जिसमें स्लीपर के लिए 580 सीट और 3AC के लिए 210 सीटें हैं.
10 रात और 11 दिन का है टूर पैकेज
IRCTC का यह गोवा, शिरडी और अजंता एलोरा टूर पैकेज 10 रात और 11 दिन का है. जिसमें यात्रियों के रहने और खाने की व्यवस्था फ्री होगी. जिसमें आप कोलकाता, बंदेल जंक्शन, बर्दवान, दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, चंद्रपुरा, बोकारो स्टील सिटी, मुरी, रांची, राउरकेला, झारसुगुड़ा, रायगढ़, चंपा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, राज नंदगांव, गोंदिया और नागपुर से बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग कर सकते हैं.
कब से शुरू होगी यात्रा
IRCTC का यह टूर पैकेज 13 अगस्त से शुरू होगा और 23 अगस्त को खत्म होगा.
जानें कितना है किराया
- IRCTC के इस टूर पैकेज में अलग-अलग कैटेगरी के लिए किराया अलग-अलग है. इकॉनोमी क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को प्रति व्यक्ति 21,050 रुपये का किराया देना होगा.
- वहीं, स्टैंडर्ड कैटेगरी में सफर करने वाले यात्रियों को प्रति व्यक्ति 31,450 रुपये का किराया देना होगा.
- अगर आप कंफर्ट क्लास में सफर करते हैं, तो आपको प्रति व्यक्ति 34,500 रुपये का किराया देना होगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
कैसे बुक कर सकते हैं यह टूर पैकेज
इस टूर पैकेज की बुकिंग के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. इस पैकेज का लाभ लेने के लिए आपको कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचना होगा. IRCTC के इस टूर पैकेज में यात्रियों का रहना और खाना फ्री होगा.
यात्रा के दौरान इन जगहों को किया जाएगा कवर
अजंता की गुफाएं
एलोरा की गुफाएं
शिरडी साईं बाबा, शनि शिंगणापुर.
दक्षिण गोवा और उत्तरी गोवा
09:17 PM IST