IRCTC Tripura Package: 25 हजार रुपए से कम बजट में घूम आए त्रिपुरा, IRCTC दे रहा है ये शानदार मौका
IRCTC Blissful Tripura Package: पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा घूमने का प्लान बना रहे हैं. आईआरसीटीसी बेहद सस्ते दर में घूमने का मौका दे रहा है. जानिए पैकेज के सभी डीटेल्स और कीमत.
IRCTC Blissful Tripura Package: पूर्वोत्तर के राज्य त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय के चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. इनमें से त्रिपुरा में बीजेपी अपने बल पर दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है. त्रिपुरा में भाजपा और उसके गठबंधन IPFT ने 33 सीटें जीत ली है. त्रिपुरा देश के सबसे खूबसूरत राज्यों में एक है. यहां पर हर साल हजारों की संख्या में टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं. आईआरसीटीसी भी त्रिपुरा को घूमने के लिए सस्ता पैकेज ऑफर कर रहा है.
आईआरसीटीसी के पांच दिन और छह रातों वाले त्रिपुरा पैकेज का नाम आईआरसीटीसी ब्लिसफुल त्रिपुरा है. ये पैकेज हर शनिवार को उपलब्ध होता है. इस पैकेज में त्रिपुरा की राजधानी अगरतला के अलावा उनोकुटी, डमबूर, उनोकोटी, सेपाहीजाला जैसी जगहों में घुमाया जाएगा. ये पैकेज हर शनिवार को मिलता है. पहले दिन आपको अगरतला के एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन से होटल ट्रांसफर किया जाएगा. शाम को आप लोकल मार्केट घूम सकते हैं. डिनर होटल में ही होगा.
दूसरे दिन करेंगे इन जगहों के दर्शन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
दूसरे दिन सुबह-सुबह आपको उनाकोटी ले जाया जाएगा. ये एक ऐतिहासिक व पुरातत्विक हिन्दू तीर्थस्थल है. शाम को वापस अगरतला लौट जाएंगे. रात को होटल में ही डिनर होगा. तीसरे दिन ब्रेकफास्ट के बाद उदयपुर त्रिपुरेश्वरी माता के दर्शन के लिए जाएंगे. इसके बाद चाबीमुरा और फिर डमबू लेक आईलैंड दिखाया जाएगा. रात को डमबूर में ही रुकेंगे. चौथे दिन नाश्ते के बाद मेलाघर (नीर महल) जाएंगे. इसके बद सेपाहीझाला घूमकर वापस अगरतला लौटेंगे.
चौथे और पांचवें दिन के कार्यक्रम
चौथे दिन आपको अगरतला के पर्यटन स्थल राज्य संग्राहलय, उज्जयंता महल, कैपिटल कॉमप्लेक्स जैसी जगह घुमाई जाएगी. रात को अगरतला के होटल में रहेंगे और अगले दिन आपको एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन छोड़ दिया जाएगा. पैकेज में हवाई और रेल यात्रा का किराया शामिल नहीं होगा. इसके अलावा होटल में नाश्ता और डिनर मिलेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पैकेज की कीमत की बात करें तो यदि आप सिंगल ट्रेवल कर रहे हैं तो 41,730 रुपए प्रति व्यक्ति है. दो लोगों में पैकेज की कीमत 30,350 रुपए प्रति व्यक्ति है. तीन लोगों में पैकेज की कीमत 23,420 रुपए प्रति व्यक्ति है.
01:40 PM IST