विदेशी मेहमानों को खूब भा रहा भारतीय टूरिज्म, टूरिज्म साइट्स पर सबसे ज्यादा भारत को किया सर्च
विदेशी टूरिस्ट का रुझान तेजी से भारत की तरफ बढ़ रहा है. कोरोना महामारी के बाद लोगों ने भारत की ताकत को पहचाना है. इसी कारण से अधिकांश देशों के विद्यार्थियों ने पिछले 2 सालों में भारत को सबसे ज्यादा सर्च किया है और यहां के पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारियां जुटाई हैं.
Tourism Of India: भारत एक ऐसा देश है जो अपने अतिथियों का स्वागत दिल खोलकर करता है और स्वागत करने में सबसे आगे यहां की खूबसूरत जगहें हैं, जो कभी भी अपने आकर्षण से किसी को बोर नहीं होने देते. देसी तो देसी विदेशी पर्यटक भी भारत की खूबसूरत जगहों के दीवाने हैं. दिन ब दिन भारत की टूरिज्म साइट्स को देखने की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
कोरोना के बाद युवाओं की दिलचस्पी बढ़ी
इसके अलावा, इजराइल-फिलिस्तीन (Israeli–Palestinian conflict) और यूक्रेन-रूस (Russia-Ukraine war) में युद्ध के कारण यूरोपीय और खाड़ी देशों में बढ़ रहे तनाव व अन्य कई देशों में अस्थिर वातावरण के बीच विदेशी टूरिस्ट का रुझान तेजी से भारत की तरफ बढ़ रहा है. खासतौर पर युवाओं में भारत को लेकर काफी दिलचस्पी है. पिछले वर्षों में कोरोना महामारी के बाद भारत में उठाए गए कदम और यहां की चाक चौबंद व्यवस्थाओं, बीमारी पर तेजी से नियंत्रण और सुरक्षित वातावरण का असर विदेशियों पर दिखाने लगा है.
2 सालों में भारत को सबसे ज्यादा सर्च किया
समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर वाले भारत को जानने की जिज्ञासा अब विदेशी युवाओं में ज्यादा देखने को मिल रही है. विकसित दुनिया के नक्शे पर कभी गरीबी और सांप सपेरों के देश पहचान वाले भारत को लेकर विदेशियों की सोच में बड़ा परिवर्तन आया है. कोरोना महामारी के बाद लोगों ने भारत की ताकत को पहचाना है. इसी कारण से अधिकांश देशों के विद्यार्थियों ने पिछले 2 सालों में भारत को सबसे ज्यादा सर्च किया है और यहां के पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारियां जुटाई हैं.
इतना ही नहीं इन विदेशी विद्यार्थियों ने भारत भ्रमण के लिए भारतीय ट्रैवल एजेंसियों पर भी भरोसा किया है और काफी सारी बुकिंग भारतीय एजेंसियों के माध्यम से कर रहे हैं. एक भारतीय ट्रैवल कंपनी किंग हिल्स ट्रैवल्स के प्रवक्ता दीपक घायल ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि विदेशी पर्यटक खासकर विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भारत भ्रमण की जानकारियां मांगी हैं.
भारत की स्पेशलिटी- 'Unity in Diversity'
पिछले दिनों सिंगापुर के शैक्षिक संस्थान के विद्यार्थी 5 नवंबर से 11 नवंबर तक भारत भ्रमण पर थे, इन विद्यार्थियों का कहना था कि अन्य देशों की तुलना में भारत भ्रमण ज्यादा रोमांचक और सुरक्षित है. यहां की अनुकूल जलवायु, कई तरह की संस्कृतियों, एक ही देश में बहुत सारी परंपराएं त्योहार मनाए जाते हैं. कई भाषाएं और बोलियां है. कई भिन्नताओं के बावजूद यहां आपस में लोगों का एक दूसरे से मेलजोल और मेहमानों के प्रति सम्मान तारीख में काबिल है.
इस कारण भी बढ़ रहा है भारत का टूरिज्म
किंग हिल्स ट्रेवल्स के प्रवक्ता ने बताया की भारत की कई खूबियों के अलावा यहां की एजेंसियों का अपेक्षाकृत सस्ता होना भी टूरिस्ट के आकर्षण का एक बड़ा कारण है. उन्होंने कहा की ऐसी उम्मीद है कि बदलते वैश्विक परिवेश में आने वाले दिनों में भारत में विदेशी पर्यटन तेजी से बढ़ेगा. उन्होंने बताया कि भारत की संस्कृति, परंपरा और मेहमान नवाजी की खूबियों ने विदेशियों को बहुत प्रभावित किया है.
05:34 PM IST