लक्षद्वीप घूमने जाने वालों के लिए खुशखबरी, अब इस एयरलाइंस ने लक्षद्वीप के लिए शुरू की फ्लाइट, चेक करें शेड्यूल
Lakshadweep Flight: भारत-मालदीव विवाद के बीच, लक्षद्वीप के लिए एलायंस एयर ने फ्लाइट शुरू की है. एलायंस एयर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह फ्लाइट सप्ताह में दो दिन चलेंगी.
लक्षद्वीप घूमने जाने वालों के लिए खुशखबरी, अब इस एयरलाइंस ने लक्षद्वीप के लिए शुरू की फ्लाइट, चेक करें शेड्यूल
लक्षद्वीप घूमने जाने वालों के लिए खुशखबरी, अब इस एयरलाइंस ने लक्षद्वीप के लिए शुरू की फ्लाइट, चेक करें शेड्यूल
Lakshadweep Flight: भारत-मालदीव विवाद के बीच, लक्षद्वीप के लिए उड़ान सेवाएं संचालित करने वाली एकमात्र एयरलाइन एलायंस एयर ने अतिरिक्त उड़ानें शुरू की हैं. लक्षद्वीप जाने के इच्छुक यात्रियों की संख्या में वृद्धि के कारण, लक्षद्वीप के लिए एलायंस एयर ने कोच्चि-अगत्ती-कोच्चि के लिए अतिरिक्त उड़ानें शुरू की हैं. एलायंस एयर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अतिरिक्त उड़ानें सप्ताह में दो दिन यानी रविवार और बुधवार को संचालित होंगी.
Alliance Air starts additional flights to Lakshadweep
— ANI Digital (@ani_digital) January 13, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/aSmtQxBpXE#AllianceAir #Lakshadweep #India pic.twitter.com/Fe8bPGcwx7
मार्च तक के सभी टिकट बुक
एलायंस एयर, लक्षद्वीप में चलने वाली एकमात्र एयरलाइन है, जो केरल के कोच्चि और अगत्ती द्वीप के बीच उड़ानें चलाती है, जिसमें लक्षद्वीप को सेवाएं देने वाला एक क्षेत्रीय हवाई अड्डा है. एलायंस एयरलाइंस प्रतिदिन लक्षद्वीप के लिए 70 सीटों वाले फ्लाइट चलेगी. एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि इस फ्लाइट की मार्च तक की सभी टिकट बिक चुकी हैं. अधिकारी ने कहा, "हमें फोन और सोशल मीडिया पर टिकटों के संबंध में बहुत सारे प्रश्न पूछे जा रहे हैं. टिकटों की भारी मांग के बाद, इसी रूट में एक नई फ्लाइट जोड़ी गई है यदि आवश्यकता हुई तो और फ्लाइट बढ़ाई जाएगी.
आने वाले दिनों में चलाई जाएंगी कई फ्लाईट
हाल ही में एक वार्षिक आम बैठक में, स्पाइसजेट के सीईओ अजय सिंह ने यह भी बताया कि एयरलाइन के पास लक्षद्वीप के लिए क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना (आरसीएस) के तहत विशेष अधिकार हैं और वे जल्द ही लक्षद्वीप के लिए उड़ानें शुरू करेंगे. हालांकि, ट्रैवल पोर्टल्स ने बताया है कि उन्हें लक्षद्वीप के लिए रिकॉर्ड संख्या में प्रश्न मिल रहे हैं. भारत का सबसे छोटा केंद्र शासित प्रदेश, लक्षद्वीप तब सुर्खियों में आया जब प्रधानमंत्री मोदी ने 22 जनवरी को केंद्र शासित प्रदेश की अपनी यात्रा की फोटो शेयर की थी. इसके साथ ही पीएम ने लोगों से कहा था कि लक्षद्वीप मालदीव से ज्यादा खूबसूरत है.
क्या था मामला ?
पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2024 का पहला दौरा लक्षद्वीप का किया. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर लक्षद्वीप के अपने अनुभवों को शेयर किया. इस दौरान उन्होंने समुद्र के नीचे के जीवन का पता लगाने के लिए ‘स्नॉर्कलिंग’ का लुत्फ उठाया. मोदी ने समुद्र के नीचे का जीवन पता लगाने संबंधी तस्वीरें सोशल मीडिया मंच X पर पोस्ट की. पीएम मोदी ने लक्षद्वीप के समुद्र तटों पर सुबह की सैर और समुद्र तट के किनारे कुर्सी पर बैठे फुर्सत के कुछ क्षणों की फोटो भी साझा की. इसके बाद से मालदीव के नेताओं की तरफ से भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई. इसके बाद मालदीव के खिलाफ ऑनलाइन बॉयकॉट अभियान की शुरुआत हो गई. जिसका साफ असर देखने को मिल रहा है.
एडवेंचर के शौकीन के लिए बेस्ट है लक्षद्वीप
अगर आप एडवेंचर करने के शौकीन है तो लक्षद्वीप का प्लान आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ कर सकते हैं. इस आइलैंड के लिए आपको आसानी से फ्लाइट मिल जाएगी. यहां आकर आप कई तरह के एडवेंचर का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां आपको स्कूबा डाइविंग, रीफ वॉकिंग, और कयाकिंग जैसे कई एडवेंचर करने का मौका मिलेगा. यह भारत का सबसे छोटा संघ राज्यक्षेत्र है. यह द्वीपसमूह 32 किलोमीटर में फैला है. यहां 36 द्वीप हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
घूमने के लिए बेस्ट समय
यहां आपको हर जगह ग्रीनरी देखने को मिलेगा. यह जगह फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए बेस्ट है. यहां आपको रंग बिरंगी मछलियां और समुद्री जीव भी देखने को मिलेंगे. इसी के साथ ही इस द्वीप पर आप मरीज म्यूजियम भी देख सकते हैं.लक्षद्वीप घूमने के लिए अक्टूबर से मध्य मई का समय बेस्ट माना जाता है. इस समय यहां का मौसम अच्छा और सुहावना होता है.
लक्षद्वीप जाने में कितना खर्च आएगा?
लक्षद्वीप जाने के लिए आपको आसानी से कोई भी ट्रेवल पैकेज मिल जाएगा. यहां जाने के लिए आपको लगभग 20 से 30 हजार तक खर्च करना पर सकता है. लक्षद्वीप जाने के लिए पहले आपको कोच्चि पहुंचना होगा. यहां से आपको लक्षद्वीप की राजधानी अवरत्ती एयरपोर्ट जाना होगा.. अवरत्ती द्वीप पहुंचने पर आपको नाव, शिप या हेलीकॉप्टर से लक्षद्वीप जाना होगा.
09:52 PM IST