Alliance Air में ऐसा क्या हुआ कि एक साथ छुट्टी पर चले गए करीब 80 पायलट, एयरलाइन ने नोटिस में मांगा जवाब
Alliance Air Pilots Strike: अलायंस एयर के करीब 80 पायलट अचानक हड़ताल पर चले गए हैं. इससे एयरलाइन की करीब 70 उड़ानों पर असर पड़ा.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Alliance Air Pilots Strike: अलायंस एयर को अचानक से तब मुश्किलों का सामना करना पड़ा जब एयरलाइन के करीब 80 पायलट हड़ताल पर चले गएं. पायलटों की हड़ताल के कारण अलायंस एयर (Alliance Air) की लगभग 70 उड़ानें मंगलवार को प्रभावित हुईं. जानकारी के मुताबिक एयरलाइन के काफी सारे पायलट पिछले 2 दिन से हड़ताल पर हैं. अलायंस एयर (Alliance Air) से जुड़े दो सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस बीच एयरलाइन ने पायलटों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
क्यों हड़ताल पर हैं पायलट?
सूत्रों ने बताया कि करीब 70-80 पायलट कोविड से पहले मिलने वाला वेतन बहाल नहीं करने और भत्तों का भुगतान नहीं करने के विरोध में काम पर नहीं आ रहे हैं. इसके अलावा उनकी मांगों में कुछ और मुद्दे शामिल हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
#9IImportantUpdate
— Alliance Air (@allianceair) April 10, 2023
Certain Alliance Air flights over the network have been cancelled today due to operational constraints and we sincerely regret the inconvenience.
एयर इंडिया से अलग हो चुका है अलायंस एयर
सार्वजनिक क्षेत्र की अलायंस एयर पहले एयर इंडिया (Air India) का हिस्सा थी, जिसका अब निजीकरण हो गया है. अलायंस एयर (Alliance Air) में लगभग 200 पायलट हैं और यह प्रतिदिन लगभग 130 उड़ानें संचालित करती हैं.
70 फ्लाइट हुईं कैंसिल
सूत्रों में से एक ने कहा कि मंगलवार को पायलटों की हड़ताल के कारण कम से कम 70 उड़ानें प्रभावित हुईं. सूत्र ने कहा कि पायलटों के साथ अनुबंध पर फिर से बातचीत की जा रही है, लेकिन पायलटों का एक वर्ग एयरलाइन को कोई नोटिस दिए बिना हड़ताल पर चला गया है.
एयरलाइन ने जारी किया नोटिस
सूत्र ने कहा कि हड़ताली पायलटों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और 24 घंटे के भीतर ड्यूटी पर आने को कहा गया है. सूत्र ने यह भी कहा कि उड़ान संचालन के सामान्य होने में कुछ और समय लग सकता है. अलायंस एयर (Alliance Air) की ओर से मंगलवार को कोई आधिकारिक बयान नहीं आया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:18 PM IST